पीएम मोदी, अमित शाह व सीएम योगी देश का नागरिक होने का दें प्रमाण- ओमप्रकाश राजभर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सोमवार को वाराणसी में कहा कि सीएए और एनआरसी के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी इस देश की जनता से नागरिक होने का प्रमाण मांग रहे हैं। जब चुनाव लड़ रहे थे तब तो प्रणाम नहीं मांगे, अब प्रमाण मांग रहे हैं। उनको चाहिए कि पहले नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ इस देश का नागरिक होने का देश को प्रमाण दें। ओमप्रकाश सोमवार को सर्किट हाउस में मीडिया से बात कर रहे थे। कहा इस देश में 15 करोड़ घुमंतू जातियां रहती हैं। हर गांव में दो चार लोग ऐसे हैं जिनके पास कोई भूमि नहीं है।
प्रतिवर्ष हजारों लोगों के घर बाढ़ के पानी में डूब जाते हैं। अगलगी से लोगों के घर बार उजड़ जाते हैं। इसमें बहुतों के प्रमाण तक नष्ट हो गए। अब यह लोग कहां से प्रमाण देंगे। मोदी-योगी शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार देने में फेल हो गए हैं। इसलिए धर्म और जाति के आधार पर देश को लड़ाने का काम कर रहे हैं। इनको पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट लागू करने की चिंता नहीं है। इनको सामाजिक न्याय विभाग की रिपोर्ट जारी करने की चिंता नहीं। इनको केवल सीएए और एनआरसी की चिंता है ताकि यह देश को बांट कर कर अपना उल्लू सीधा कर सकें।
ओमप्रकाश ने सीएम योगी पर हमला करते हुए कहा कि हम कहते थे कि प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है तो बड़ा खराब लगता था। अब जब वह स्वयं स्वीकार कर रहे हैं कि अधिकारी भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं। यह किसी भी सरकार की असफलता है। आपको मालूम है कि कोई अधिकारी भ्रष्टाचार में संलिप्त है तो उसे के खिलाफ कार्रवाई कीजिए। इन्हीं विसंगतियों को लेकर भाजपा ने अन्य दलों के साथ भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया है जिसकी अगली रैली 6 फरवरी को कुशीनगर में और 12 को गाजीपुर में होगी। उसके बाद सभी मंडलों और फिर जिला स्तर पर रैलियां कर संगठन को इस प्रकार तैयार किया जाएगा कि आगामी चुनाव में हम सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।