बूथ अध्यक्ष का जहां पसीना बहेगा तो वहां मेरा खून बहेगा- स्वतंत्रदेव सिंह
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. भाजपा के प्रदेश कार्यालय में गहमागहमी के बीच शुक्रवार को स्वतंत्र देव सिंह 19वें प्रदेश अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध निर्वाचित हुए. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तर प्रदेश के चुनाव पर्यवेक्षक भूपेन्द्र यादव पार्टी के नये प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा की. उन्होंने कहा कि एक ही नामांकन पत्र दाखिल हुआ था, इसलिए स्वतंत्र देव सिंह के नाम की घोषणा करता हूं. बता दें कि गुरुवार दोपहर 2 बजे से शाम 4 तक चली नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ एक नामांकन पत्र ही दाखिल हुआ था. जबकि ठीक चार बजे समयावधि खत्म होने के बाद मंगल पांडेय ने औपचारिकता पूरी की.
प्रदेश अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद स्वतंत्र देव सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा. सिंह ने कहा कि सोनिया बीजेपी को आतंकवादी संगठन कहती हैं. उन्होंने इसपर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है.यह पवित्र संगठन है. वहीं पार्टी का गौरवशाली इतिहास रहा है. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष त्याग और तपस्या का पद हैं. सुख का पद नहीं है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी देवतुल्य कार्यकर्त्ताओं की पार्टी है. यह वंशवाद की पार्टी नहीं है. जहां वंशवाद होता है वहीं जातिवाद होता है. जहां जातिवाद होता है वहीं क्षेत्रवाद होता है. सिंह ने कहा कि संघ एक ऐसा है संगठन है जहां से ऋषि मुनि निकलते हैं. बूथ अध्यक्ष का जहां पसीना बहेगा तो वहां मेरा खून बहेगा.