Today Breaking News

भारत बंद को लेकर उत्तर प्रदेश में अलर्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. सोशल मीडिया पर किसान, श्रमिक व छात्र संगठनों की ओर से 8 जनवरी को भारत बंद की चर्चा के बीच डीजीपी मुख्यालय की तरफ से पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. अलग-अलग मुद्दों के विरोध में भारत बंद के ऐलान के बाद यूपी पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. डीजीपी मुख्यालय की तरफ से जारी एडवाइजरी में सभी जिले के पुलिस कप्तानों को विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. दरअसल, केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने 8 जनवरी को हड़ताल का आह्वान किया है. इस देशव्यापी हड़ताल को कई बैंक यूनियनों समेत छात्र व किसान संघठन भी अपना समर्थन दे रहे हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से इस बंद को सफल बनाने के लिए भी मुहीम जारी है. इसी को देखते हुए यूपी पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. भारत बंद के दौरान केंद्र सरकार की हालिया बैंकिंग सुधारों और श्रम नीतियों के खिलाफ विरोध किया जाएगा. यूनियनें अपनी हड़ताल के माध्यम से केंद्र सरकार से वेतन वृद्धि और अन्य लाभों की भी मांग कर रही हैं.


'