धूप के बावजूद ठंड का असर कायम, मौसम फिर ले सकता है करवट
उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में तेज धूप खिल रही है, लेकिन इसके बावजूद ठंड ने अपना असर कायम रखा है. पूरे प्रदेश में आठ से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, यही कारण है कि सुबह और शाम अभी भी गलन महसूस हो रही है. हालांकि दिन चढ़ने के साथ तेज धूप के कारण तापमान में बढ़ोतरी होती है, लेकिन सुबह-सुबह अभी भी काफी ठंड देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो शनिवार तक हवा और तेज होगी, इससे सुबह और शाम को तापमान में गिरावट के साथ गलन और बढ़ेगी. यही नहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि 27 और 28 जनवरी को प्रदेश में मौसम फिर करवट लेगा. पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. बाकी प्रदेश में मौसम खुला रहेगा. हालांकि राहत की बात ये है कि अगले दो दिन तक तेज हवाएं चलने के कारण सुबह-सुबह होने वाले कोहरे से राहत मिलेगी. इस दौरान कोहरा न होने की संभावना जताई गई है.