Today Breaking News

70 साल का हुआ उत्तर प्रदेश, सीएम योगी ने कहा आजादी के बाद सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री इस प्रदेश ने दिए

उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर यूपी दिवस के तीन दिवसीय रंगारंग आयोजनों का मेला शुक्रवार से लखनऊ से अवध शिल्पग्राम में शुरू हुआ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्ज्वलित कर ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ का उद्घाटन किया। इस दौरान राज्यपाल और मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य नीलकंठ तिवारी ने स्मृति चिह्न भेंट की। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर समारोह का समापन होगा। सबसे पहले मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने उत्‍तर प्रदेश को एक नई पहचान दिलाने के लिए निरंतर प्रयत्‍नशील सभी संस्‍कृत कर्मी, खेलकूद व समाज से जुड़े भाइयो और बहनों को इस दिवस की स्‍थापना पर बधाई दी। उन्‍होंने कहा कि उत्‍तर प्रदेश 24 जनवरी,1950 को इस नाम से अस्तित्व में आया। यह हम सबके लिए गौरव का विषय है कि उप्र के स्थापना दिवस को 70 वर्ष पूर्ण हो गए। 

आप सभी को शुभकामनाएं। आदिकाल से ही उत्तर प्रदेश की धरती अत्यंत पवित्र, पुण्य और पुरुषार्थ की धरा रही है। उत्तर प्रदेश को जिन विभूतियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिलाया है, उनको सम्मानित करके आज उत्तर प्रदेश स्वयं को सम्मानित कर रहा है। सीएम ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश वही धरती है, जिसने आजादी के बाद सर्वाधिक प्रधानमंत्री देश को दिया है। इसलिए उत्तर प्रदेश की इस गौरवशाली परंपरा पर हमें गौरव की अनुभूति होनी चाहिए। यह वही प्रदेश है, जो लोकतंत्र की आधारशिला रहा। जहां मां गंगा देश में सर्वाधिक दूरी तय करती हैं। यहां त्रिवेणी का संगम है, जहां से रामराज्य की अवधारणा उत्पन्न हुई और प्रभु श्रीकृष्ण ने जीवन के संघर्षों का सामना करने के लिए ऊर्जा से ओतप्रोत किया। अतीत की गौरवशाली परंपराएं हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं और अतीत की गलतियों का परिमार्जन करके ही कोई समाज निर्विघ्न रूप से आगे बढ़ सकता है।  मुख्‍यमंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष हमने प्रयागराज में कुंभ का आयोजन किया था। 


लोग मुझसे पूछते थे कि कितने लोग इस आयोजन में आएंगे, तो मैं कहता था कि उत्‍तर प्रदेश की आबादी 23 करोड़ है, इससे कम लोग तो नहीं आएंगे। इसपर लोग कहने लगे कि 2013 में तो सिर्फ 12 करोड़ की आए थे, तो इस बार मान के चलें कि इसके डबल तो आएंगे ही। क्‍योंकि शासन सत्‍ता में हमलोग हैं तो लोगों का विशेष लगाव होगा। 24 करोड़ 56 लाख श्रद्धालु प्रयागराज में आए थे। कुंभ में गंगा के पावन तट पर स्‍नान किया था। आज मौनी अमावस्‍या भी है। इस अवसर पर प्रयागराज में 2.5 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे हैं। सुबह आठ बजे तक 50 लाख श्रद्धालुओं ने स्‍नान संगम में किया था।  

सीएम ने कहा कि राज्यपाल ने देश-विदेश में उत्‍तर प्रदेश को पहचान दिलाने वाले खिलाड़ियों को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार और लक्ष्मण पुरस्कार से सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया है। ओलंपिक में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक पर 4 करोड़ रुपये, कांस्य पदक पर 2 करोड़ और प्रतिभाग पर 10 लाख रुपये की धनराशि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विशेष रूप से दी जाती है। वहीं, राष्ट्रमंडल और एशियन खेलों में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को 50 लाख रुपये, रजत पदक पर 30 लाख रुपये, कांस्य पदक पर 15 लाख रुपये और प्रतिभाग पर 5 लाख रुपये की धनराशि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विशेष रूप से प्रदान की जाती है। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका उद्घाटन किया। इसके बाद पूरे शिल्प ग्राम का भ्रमण किया। 


इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के खिलाडिय़ों को प्रदेश का सर्वोच्च सम्मान लक्ष्मण व रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार प्रदान किया। दोपहर डेढ़ बजे से मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव मेले में आए लोगों का मनोरंजन किया गया। इसके बाद शाम को अवधि गायिका वंदना मिश्र अपनी गायकी से समां बांधेंगी। बता दें,  यूपी दिवस कार्यक्रम में इस बार भी प्रदर्शनी, रंगारंग कार्यक्रम और सरकार की योजनाओं का लोकार्पण शामिल किया गया। समारोह के तीन दिनों में जहां लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रदेश के विभिन्न हिस्सों की झलक दिखाएंगी, वहीं राज्य सरकार की ओर से एमएसएमई और एक जिला-एक उत्पाद योजना में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले उद्यमियों और खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

'