कांग्रेस पूरी ताकत से लड़ेगी पंचायत चुनाव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में इसी साल होने वाले पंचायत चुनावों के लिए भी कांग्रेस पार्टी ने कमर कस ली है. विधानसभा उपचुनावों में वोट प्रतिशत में इजाफे से कांग्रेस की बांछें खिली हुई हैं. बता दें कि पिछले दिनों 11 सीटों पर हुए विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के मुकाबले अपना वोट शेयर लगभग दुगना कर लिया है. हालांकि उसे एक भी सीट नसीब नहीं हुई थी. फिर भी इसे पार्टी अपने बढ़ते हुए ग्राफ के रूप में देख रही है. देखा जाए तो प्रियंका गांधी के यूपी की बागडोर संभालने के बाद हर चुनाव कांग्रेस के लिए अहम हो गया है. 1989 के बाद शायद ये पहली मर्तबा होगा जब कांग्रेस पार्टी इतनी तन्मयता से पंचायत चुनावों में फतह हासिल करने के लिए जद्दोजहद करती दिख रही है.
इसके लिए पार्टी ने 13 सदस्यों का एक ग्रुप भी बनाया है जिसका काम न सिर्फ चुनावी तैयारी को धार देना है बल्कि पंचायत चुनावों में काबिल उम्मीद्वारों को चुनना भी है. इसी साल उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में होने हैं. हालांकि राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में अभी इसकी कोई हलचल नहीं दिखाई दे रही है. ऐसे में अंदाजा लगाता जा रहा है कि ये चुनाव इस साल के अंत तक भी हो सकते हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा ने न्यूज़ 18 को बताया कि चुनाव अक्टूबर-नवम्बर में कराये जा सकते हैं. इसके लिए अगले महीने से वोटर लिस्ट बनाया जाने काम शुरू किया जाएगा.