Today Breaking News

गाजीपुर जिला जेल में हंगामा, पगली घंटी बजने के बाद पीएसी को संभालना पड़ा मोर्चा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गाजीपुर जिला कारागार में बुधवार को मिलनी के दौरान कड़ी चेकिंग पर भड़के बंदियों ने उत्पात मचाया। बंदियों को काबू में करने के लिए पगली घंटी बजानी पड़ी और पीएसी को मोर्चा संभालना पड़ा। बल प्रयोग कर किसी तरह बंदियों को शांत किया जा सका। एसपी ने मामले की जांच कोतवाली पुलिस को सौंपी है। 

बताया जाता है कि गाजीपुर जिला कारागार में बुधवार दोपहर करीब एक बजे रोज की तरह मुलाकाती पहुंचे थे। एक मुलाकाती ने जूते में गांजे का पैकेट रखा था, जिसे बंदीरक्षकों ने पकड़ लिया। उससे पूछताछ होने लगी। तभी भीतर से कई बंदी मुख्य गेट पर पहुंच गए और बंदीरक्षकों से नोकझोंक करने लगे।


जेल प्रशासन के अनुसार जेल में बंद एक बंदी के समर्थक दर्जनों बंदी गेट पर इकट्ठे होकर हंगामा करने लगे। हंगामा कर रहे बंदियों ने जेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी शुरू हो गई। 

हालात काबू में करने के लिए जेल प्रशासन ने पगली घंटी बजा दी। तत्काल पीएसी के जवान जेल में पहुंचे और बंदियों पर बल प्रयोग कर उनके बैरकों में भेजा।लाठियां लगने से कई बंदियों के चोटिल होने की बात भी कही जा रही है। इससे मुलाकात भी बंद करा दी गई।


पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि बंदी रक्षको से कुछ बंदी मिलाई के दौरान नोकझोंक करने लगे और भिड़ गए। इसके बाद हालात बिगड़ते देखकर बाहर से पीएसी बुलाई गईl पुलिस और पीएसी ने हल्का बल प्रयोग कर बंदियों को उनके बैरकों में भेज दिया। मामले की जांच कोतवाली पुलिस को दी गई है। वहीं, शहर कोतवाल धनंजय मिश्रा ने बताया की एक-दो अपराधियों के नाम प्रकाश में आए हैं। पुलिस जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।

'