Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में 10.50 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं को मिलेगी स्कॉलरशिप

उत्तर प्रदेश में पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले इस बार 10.50 लाख से अधिक गरीब व जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को पढ़ाई जारी रखने के लिए फीस भरपाई और छात्रवृत्ति की सरकारी मदद दी गई है।

समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 में सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक व अन्य पिछड़ा वर्ग के कुल 56,66,996 छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति की धनराशि 3554.44 करोड़ रुपये बैंक खातों में भेजी गई है। पिछले वित्तीय वर्ष 2018-19 में इन सभी वर्गों के 46,11,749 छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति की 3316.60 करोड़ रुपये की राशि बैंक खातों में भेजी गई थी। इस बार पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 10,55,247 (23%) अधिक छात्र-छात्राएं सरकारी मदद से लाभान्वित हुए हैं।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2019-20 में छात्रवृत्ति योजना के तहत दो अक्तूबर 2019 को पहले चरण में छात्रवृत्ति व फीस भरपाई की रकम बांटी जाएगी। जो छात्र-छात्राएं वंचित रह गये थे उन्हें इस बार 26 जनवरी को उनके बैंक खातों में छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि भेजी गई। 


'