गाजीपुर: अनियंत्रित स्कार्पियो पेड़ से टकराई, तीन घायल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कोतवाली क्षेत्र के एनएच-29 पर स्थित अलायचक गांव के पास स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में स्कार्पियो में सवार तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। ग्रामीणों की मदद से घायलों को सीएचसी पर लाया गया, जहां डाक्टरों ने तीनों की हालत गम्भीर बताते हुए उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। क्षेत्र के बसूपुर गांव निवासी 24 वर्षीय योगेश मिश्र पुत्र रितेश कुमार मिश्रा, 25 वर्षीय रिशु पांडेय पुत्र उद्धव पांडेय, 24 वर्षी राघवेंद्र मिश्रा पुत्र अनिल मिश्रा निवासी बसूपुर अपनी स्कार्पियो से सैदपुर नगर सैलून में हेयर कटिंग कराने आये हुए थे।
तीनों अपने बाल की कटिंग कराकर वापस अपने घर जा रहे थे। इस दौरान अलायचक गांव के पास अचानक ही चालक का नियंत्रिण स्टेयरिंग से बिगड़ गया और गाड़ी चक्कर काटते हुए पेड़ में जा टकराई। हादसे में तीनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से गाड़ी से बाहर निकाला गया और इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सीएचसी पर लाया गया, जहां डाक्टरों ने तीनों की हालत गम्भीर बताते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। डाक्टरों ने बताया कि रिशु के सिर में गम्भीर चोट लगी है।