Today Breaking News

गाजीपुर में दो हजार पुलिसकर्मी संभालेंगे गंगा यात्रा की सुरक्षा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर प्रदेश को एक छोर से दूसरे छोर को जोड़ने के लिए निकाली जा रही गंगा यात्रा कड़ी सुरक्षा में निकलेगी। बलिया से लेकर गाजीपुर और गाजीपुर से वाराणसी के बीच बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स लगेगी।2000 से अधिक पुलिसकर्मी गंगा यात्रा की सुरक्षा संभालेंगे। इसमें एक एसपी, तीन एएसपी और 10 सीओ समेत 100 से अधिक उपनिरीक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है। शनिवार को आईजी विजय सिंहमीणा ने गाजीपुर पहुंचकर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। देर रात तक गंगा यात्रा की राह में काम चलता रहा और घाट भी रंगीन झालरों से सजाए गए। 

बलिया से चलकर गाजीपुर से होकर गुजरने वाली गंगा यात्रा की जिले में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। गंगा नदी घाट से लेकर सड़क मार्ग भी सजने लगे हैं। सभी अधिकारी तैयारियों काे अंतिम रुप देने में जुटे हैं। स्वागत में कलक्टर घाट पर 21 दीपों की दीपमाला सजाई जाएगी। भव्य गंगा आरती में काशी के पुरोहितों की नेतृत्व में विशाल गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा। घाट जगमगाने के साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेंगे। जिले में 14 स्थानों पर तोरणद्वार बनाकर स्वागत समारोह का आयोजन होगा। 


छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। गाजीपुर में गंगा किनारे भव्य स्वागत के साथ गंगा यात्रा परिवर्तन का संदेश देगी। मंगल मंत्रोच्चार संग गंगा यात्रा जिले में प्रवेश करेगी। जिला प्रशासन और नगर पालिका पूरी तरह से इसकी भव्यता में जुटा है। 27 जनवरी को बलिया से शुरू होने वाली यात्रा 28 को गाजीपुर पहुंचेगी। गाजीपुर के लंका मैदान से निर्मल गंगा अविरल गंगा का शंखनाद होगा। घाट की राह में जगह जगह स्वागत किया जाएगा। पुष्पवर्षा के साथ नगरवासी यात्रा की अगुवाई करेंगे।

सुबह शाम गंगा घाट पर यात्रा के प्रतिनिधि करेंगे पूजन
लंका मैदान में जनसभा के बाद गंगा की अविरलता और निर्मलता का संकल्प लिया जाएगा। शाम 6 बजे से गंगा आरती और 28 की सुबह गंगा पूजन होगा। इसके पश्चात यात्रा आगे के लिए प्रस्थान करेगी, और सैदपुर रवाना होगी।गाजीपुर की सीमा से वाराणसी के बीच कार्यक्रमों में यात्रा का स्वागत किया जाएगा। यात्रा जलमार्ग और सड़क मार्ग दोनों से चलेगी और गंगा किनारे के गांवों में प्रदेश सरकार पहुंचने के साथ उनको संवारने का भी काम करेगी।

'