Today Breaking News

गाजीपुर: हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से ट्रक में लगी आग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सेवराई गहमर थाना क्षेत्र के ताड़ीघाट-बारा मुख्य मार्ग पर देवकली गांव के पास बृहस्पतिवार की देर रात हाईटेंशन तार की जद में आने से एक ट्रक आग का गोला बन गया। चालक ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। पुलिस ने लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक पिछला हिस्सा जलकर नष्ट हो गया। नंदगंज थाना क्षेत्र के सौरम गांव निवासी चालक अरुण यादव खाली ट्रक लेकर जा रहा था। वह रात करीब साढ़े 11 बजे गहमर थाना क्षेत्र के ताड़ीघाट-बारा मुख्य मार्ग पर स्थित देवकली गांव के पास पहुंचा ही था कि ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की जद में आ ट्रक आ गया। जमीन से अर्थ पातञ ही ट्रक का पिछले पहिया में तेज आवाज के साथ आग लग गई। 


खतरा को भांपते हुए चालक ट्रक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। चालक जब तक एक टायर में लगे आग को बुझाने की सोचता, तब तक पिछले के अन्य टायर भी आग का गोला बन गए और तेज लपटे उठने लगी। जानकारी होते ही आसपास के लोग घरों से निकलकर मौके पर पहुंच गए। चालक ने घटना कीसूचना पुलिस के साथ ही ट्रक स्वामी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोन कर विद्युत आपूर्ति बंद कराई और घटना की सूचना फायर विभाग को दी। मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने लोगों की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक का पिछला हिस्सा जलकर खाक हो गया। ट्रक चालक अरुण यादव ने बताया कि ट्रक मालिक बेचू यादव निवासी कासिमाबाद को घटना की जानकारी दे दी गई है। ऊपर से गुजरे हाईटेंशन तार ढीला होने और औसतन नीचा होने के कारण ट्रक से स्पर्श हो गया, जिससे आग लग गई। इस संबंध में कोतवाल विमल कुमार मिश्र ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची ने फायर कर्मियों के साथ घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया। किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है, मिली तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

'