गाजीपुर: प्रधानाचार्य पर हमले के तीन आरोपित गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर एसकेबीएम कालेज के प्रधानाचार्य आशिफ अली खान व उनके भाई को जान से मारने के मामले में फरार चल रहे तीन और आरोपितों को स्थानीय पुलिस पकड़ने में सफलता पायी है। गिरफ्तारी के बाद इन आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। अब तक पुलिस इस मामले में कुल चार आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। हालांकि पांच अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर हैं, जिन्हें पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रही है। गिरफ्तार किये गये आरोपितों में औरंगजेब खां, इश्तियाक खां पुत्रगण मुस्तफा खां, व एकलाख खां पुत्र मुश्ताक खां शामिल हैं।
इन आरोपितों को पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक सत्येन्द्र भाई पटेल, कांस्टेबल कुंदन यादव, रवीन्द्रपाल, सत्येन्द्र यादव, राजेन्द्र यादव व नवनीत कुमार शामिल थे। इन आरोपितों को पुलिस ने दिलदारनगर रेलवे स्टेशन के समीप पानी टंकी के पास से शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे गिरफ्तार किया गया है। मालूम हो कि स्थानीय पुलिस ने बहुअरा में एसकेबीएम कालेज के प्रधानाचार्य आशिफ अली खान व उनके भाई को जान से मारने की नियत के मामले में कुल नौ आरोपितों को नामजद किया गया था।
इस संबंध में स्थानीय थाना प्रभारी निरीक्षक जयश्याम शुक्ल ने बताया कि विगत 30 अक्तूबर को बहुअरा के मुहम्मद नौशाद खां पुत्र इरशाद हसैन खां निवासी ग्राम बहुअरा ने थाना में लिखित सूचना दी थी कि उसके चचेरे भाई आशिफ अली को गांव के कुछ लोग जमीनी विवाद को लेकर हत्या करने की नियत से मारपीट कर घायल कर दिये हैं। इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी थी। पुलिस की विवचेना के दौरान यह आरोप भी सत्य पाया गया था। इसपर पुलिस मामले में नामजद किये गये लोगों की तलाश में जुट गयी थी। इसमें एक आरोपित को परवेज दो दिन पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इसके बाद शुक्रवार को तीन और इसी मामले के आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली गयी है। शेष पांच आरोपित की सघनता से तलाश की जा रही है।