गाजीपुर: स्टेशन पर शुरू हुआ सुदरीकरण का कार्य
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर स्थानीय स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक दानापुर सुनील कुमार द्वारा बिगत 13 जनवरी के निरीक्षण का असर साफ दिखाई देने लगा है। इसपर दिलदारनगर स्टेशन पर 100 मीटर डाउन प्लेटफार्म नं एक का सुन्दरी करण के साथ लाखों रुपये से बनने वाले शवगृह व मर्चरी रूम बनाने का कार्य शुरू हो गया हो गया है। मालूम हो कि निरीक्षण के दौरान हाजीपुर जोन के रेल परामर्शदात्री समिति सदस्य व भाजपा नेता दिलीप जायसवाल ने डीआरएम से डाउन प्लेटफार्म का मरम्मत करने स्टेशन पर शव गृह, डाउन लुप प्लेटफार्म बढ़ाने की मांग की थी। कार्य निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि पहले चरण में डाउन प्लेटफार्म फार्म पर ग्रेनाइट लगा कर सुन्दर बनेगा। इसके बाद दूसरे चरण में लाखों रुपया से बनने वाला शव गृह व मर्चरी रूम का स्थलीय निरीक्षण के बाद नक्शा बनाकर अधिकारियों के पास भेज दिया गया है। इस पर मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर स्टेशन पर विकाश कार्य शुरू हो गया है।