Today Breaking News

गाजीपुर: बहरियाबाद लूटकांड के खुलासे को छह हिरासत में, पूछताछ जारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बहरियाबाद कस्बे के बाजार में बधुवार शाम फायरिंग, लूट और दहशत फैलाने के आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर हैं। एसपी के निर्देश पर बनी पुलिस टीमें और क्राइम ब्रांच ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पांच-छह युवकों को हिरासत में लिया है। इसके सहारे ही लूटकांड के दोषियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। मामले में पड़ोसी जिले आजमगढ़ की पुलिस का भी सहारा लिया जा रहा है। पुलिस की मानें तो बहुत ही जल्द मामले का राजफाश कर लिया जायेगा।

नए साल के पहले ही दिन बुधवार की देरशाम बहरियाबाद कस्बा स्थित किराना व्यवसायी संतोष मद्धेशिया की दुकान में आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात की। देर शाम फायरिंग और तमंचे से आतंकित कर एक लाख नगदी लूट ले गए। तमंचे की बट से प्रहार कर बदमाशों ने व्यापारी को जख्मी भी कर दिया था। घटना के कुछ ही देर बाद रात में ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन किये। अगले दिन पुन: सीओ ओजस्वी चावला एवं पुलिस अधीक्षक डा. अरविन्द चतुर्वेदी ने बहरियाबाद पहुंचकर व्यापारी के अलावा ग्रामीणों संग भी वार्ता किया। 


पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित व्यवसाई संतोष मद्धेशिया के साथ ही अजय सहाय, हरीश्चंद्र गुप्ता, कुशलजीत, आलोक रंजन सिंह, अनवर हसन कमलेश मौर्य, उमेश सोनकर, विपिन सेठ आदि से वार्ता कर उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा। इस मामले में पुलिस के साथ ही एसओजी की टीम भी काम कर रही है। सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पीड़ित व्यापारी को दिखाकर कुछेक बदमाशों और घटना में प्रयुक्त वाहन को चिन्हित करने का काम किया गया है। कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले बहरियाबाद कस्बा के साथ ही आजमगढ़ के बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। चूंकि बहरियाबाद अपराधियों का जोन है, जहां पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के बदमाश काफी सक्रिय रहते हैं। यहां कोई भी वारदात करने के बाद आसानी से भागकर अपने जिले में चले जाते हैं। इन सब बिन्दुओं को ध्यान में रखकर कार्य कर रही पुलिस अगल-बगल के थानों के अपराधियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एसओ सुशील यादव ने दावा किया कि जल्द ही घटना का राजफाश कर लिया जायेगा।

लूट के इस मामले को लेकर पुलिस गंभीरता के साथ जुटी हुई है। क्षेत्र के अपराधियों के साथ ही आजमगढ़ और जौनपुर के बदमाशों की भी मानिटरिंग की जा रही है। ओजस्वी चावला, सीओ सैदपुर

'