गाजीपुर: बारा-कर्मनाशा पुल के ज्वाइंट पर बना गड्ढा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर हैवी लोडेड वाहनों के गुजरने से बारा-कर्मनाशा पुल के ज्वाइंट पर बने गड्ढे का दायरा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। अगर समय रहते इसपर ध्यान नहीं दिया गया, तो हमीद सेतु की तरह इस पुल में भी दरार पड़ सकती है। लगातार ओवरलोड वाहनों के आवागमन से इसकी व्यस्तता काफी बढ़ गयी है। यही वजह है कि पुल पर दबाव भी अधिक बढ़ता जा रहा है। पुल के ज्वाइंटर पर करीब एक फिट से अधिक चौड़ाई के दायरे में सड़क पटरी क्षतिग्रस्त हो गयी है। यूपी और बिहार को जोड़ने वाले इस पुल पर इधर बीच काफी लोड बढ़ गया है। चंदौली जिला के कर्मनाशा नदी पर पिछले दिनों ओवरलोड ट्रकों की वजह से पुल का पिलर टूट गया है। जहां आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित हो गया था।
वैकल्पिक व्यवस्था से मार्ग बनाकर ट्रकों को आवागमन किया जा रहा है। वहां जाम लगने की वजह से अधिकतर ट्रकों का आवागमन बारा-कर्मनाशा पुल से ही हो रहा है। इसकी वजह से पुल पर अधिक दबाव होने की वजह से पुल के ज्वांइडर में गड्ढे का दायरा भी बढ़ता जा रहा है। ट्रकों के आवागमन की वजह से इसपर जाम की भी अधिक समस्या बनी रहती है। शादी-विवाह का समय चल रहा है। ऐसे में इस कार्यप्रयोजन में शरीक होने वाले लोग भी समय से नहीं पहुंच पा रहे हैं। पहले इस पुल से छोटे व कम भार वाले वाहनों का आवागमन होता था, लेकिन अब अधिक वजन वाले वाहनों के फर्राटा भरने से पुल की दशा दिन-प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है।