गाजीपुर: खेलकूद से बच्चों का होता है सर्वांगिण विकास- अजय सहाय
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सुभाष विद्या मंदिर इण्टर कालेज व महाविद्यालय बहरियाबाद का 72 वां चार-दिवसीय स्थापना दिवस वार्षिकोत्सव समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल-कूद प्रतियोगिता सोमवार से शुरू हुआ। छात्र-छात्राओं ने खेल-कूद के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी कला, अभिनय एवं दम-खम का प्रदर्शन किया। समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए प्रबंधक अजय सहाय ने कहा कि 20 जनवरी सन् 1948 में इस विद्यालय की आधारशिला रखी गई। विद्यालय का नामकरण नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर किया गया। आगे उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम के साथ ही साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल-कूद में भाग लेने से छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है।
उनके अंदर अनुशासन, धैर्य तथा राष्ट्रप्रेम की भावना का विकास होता है। इससे पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय के संस्थापक ब्रजनाथ सहाय की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। सरस्वती जी व नेता जी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। छात्रा उम्मुलफातिमा, सोनी सेठ, अंजली कुमारी व अंजली चौहान ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विभिन्न कक्षाओं की टीमों ने मार्चपास्ट कर सलामी दी। विद्यालयी खेल-कूद प्रतियोगिता के 1500 मीटर दौड़ के सीनियर बालक वर्ग में बलवीर प्रथम रवि गुप्ता द्वितीय, सीनियर बालिका वर्ग में प्रियंका चौहान प्रथम, शिवानी राजभर द्वितीय जूनियर बालक वर्ग में बादल यादव प्रथम तथा अर्जुन यादव द्वितीय जूनियर बालिका वर्ग में निरकला चौहान प्रथम करीना चौहान द्वितीय सबजूनियर बालक वर्ग में कमलेश प्रथम व आकाश चौहान द्वितीय, जूनियर बालिका वर्ग में सिट्टू विश्वकर्मा प्रथम, वंदना मौर्या द्वितीय स्थान पर रहे।
100 मीटर सीनियर बालक वर्ग से बालवीर चौहान सीनियर बालिका वर्ग से रूपा प्रजापति प्रथम, जूनियर बालक वर्ग से अंशू कुशवाहा प्रथम, जूनियर बालिका वर्ग से खुशी यादव प्रथम, सब जूनियर बालक वर्ग से कमलेश मौर्या प्रथम व सब जूनियर बालिका वर्ग से सिट्टू विश्वकर्मा प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफल रहे। रामपलट यादव, ओम प्रकाश मिश्र, रामप्रकाश, मिश्र, गुलाब गुप्ता, राजेश गुप्ता, रामप्यारे प्रजापति, आद्या प्रसाद पटेल ने दीपमाला आदि निर्णायक की भूमिका निभाई। अध्यक्षता रामाश्रय मिश्र ने तथा संचालन नेसार अहमद फैज व आभार प्रधानाचार्य डा.चन्द्रभान सिंह ने व्यक्त किया।