CAA को लेकर सपा अध्यक्ष का हमला, जौनपुर में बोले-भाजपा को नफरत फैलाने की बीमारी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को जौनपुर में सीएए और एनआरसी के बहाने भाजपा पर तीखा हमला बोला। अखिलेश ने कहा कि भाजपा को नफरत फैलाने की बीमारी है। भाजपा नफरत वाली राजनीति की जनक है। देश में बेरोजगारी, महंगाई, लाचारी से किसान, व्यापारी, छात्र, मजदूर सब परेशान हैं लेकिन सीएए के जरिए देश में अव्यवस्था, हिंसा व अराजकता फैलाई जा रही है।
अखिलेश बुधवार को पूर्व मंत्री व विधायक शैलेंद्र यादव ललई की बड़ी माता 80 वर्षीय सीता देवी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने शाहगंज पहुंचे थे। शोक संवेदना के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिलेश ने कहा कि सीएए व एनआरसी के जरिये बीजेपी पूरे देश में कोरोना जैसी बीमारी फैला रही है। पूरे देश को आन्दोलित कर रखा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा शौचालय तक साफ नहीं कर पा रही है। अब गंगा साफ करने को यात्रा निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने जौनपुर को मेडिकल कालेज का नायाब तोहफा दिया गया था। उसका नाम ही बदल दिया गया लेकिन निर्माण पूरा नहीं हो सका। 102 व 108 सेवा का संचालन ठीक नहीं कर सके। 100 नम्बर को 112 कर दिया। सूबे की पुलिस बेईमान हो चुकी है।