गाजीपुर: क्षमता से अधिक पानी छोड़ने से कई एकड़ खेत जलमग्न
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते शनिवार की रात क्षेत्र अधियारां सुगवलियां बड़ौरा माइनर में क्षमता से अधिक पानी छोड़े जाने से कई गांवों के दर्जनों किसानों की करीब 30 एकड़ में की गयी गेंहू, मटर, चना, सरसों, प्याज, गन्ना की खेती जलमग्न हो गयी। इससे किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है।
सुबह जानकारी होने पर किसान अपने खेतों की तरफ पहुंचे, तो देखा कि उनकी फसलें पूरी तरह से जलमग्न हो चुकी है, तत्काल किसानों ने इसकी सूचना विभाग को देने के साथ ही अन्य अधिकारियों को दी। सूचना पर आनन-फानन में माइनर में पानी बंद कर दिया गया, लेकिन तब तक फसलें जलमग्न हो चुकी थी, इधर किसानों ने विभागीय लापरवाही को लेकर जलमग्न फसलों के मुआवजे की मांग करने लगे हैं।
क्षेत्र के झूलन राम, भुकेन राम, प्रेम, रामप्यारे, रामविलास यादव, रामाधार यादव, रामजन्म यादव, मोती यादव, शेषनाथ, हरिनाथ यादव, मन्नन यादव, लोकनाथ, रामअवध, रमाकांत यादव, तिलेश्वर यादव, रमेश यादव, रविन्द्र यादव आदि किसानों की उनके वर्ष भर की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है। ताड़ीघाट रजवाहा के सहायक अभियंता अजय श्रीवास्तव ने कहा कि सूचना पर तत्काल प्रभाव से प्रथम दृष्टगत माइनर में पानी को बंद करा दिया गया है। मौके पर विभागीय लोगों को भेजा गया है।