Today Breaking News

CAA Protest पर बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत- मुसलमानों को डरा रहे उनके ही समाज के लोग

संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने सीएए (CAA) पर सवाल आने पर कहा कि नागरिक संशोधन कानून को लेकर मुसलमानों को उनके समाज के ही लोग डरा रहे हैं. कानून के प्रारूप पर भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं. इस डर और भ्रम को दूर करने के लिए मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध लोगों को ही आगे आना होगा. हिन्दू और मुसलमान दोनों समान रूप से देश के नागरिक हैं.
पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र की बैठक में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने प्रांत, जिला प्रचारकों और कार्यकर्ताओं को ग्रामीण इलाकों में हर न्याय पंचायत और शहरी इलाकों में हर बस्ती तक संघ की शाखा के विस्तार के निर्देश दिए हैं. बैठक में उन्होंने संघ के शताब्दी वर्ष 2025 तक देश के हर गांव तक शाखा को पहुंचाने का लक्ष्य दिया.


संघ प्रमुख ने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी संगठन के विस्तार करने में मुख्य भूमिका निभाते हैं. अपनी ध्येय दृष्टि को लेकर त्याग और समर्पण का सम्बल लेकर सम्पूर्ण समाज के लिए प्रेरक बनकर कार्य करता है. वैचारिक अधिष्ठान के दृढ़ता के कारण किसी भी कार्य के विस्तार हेतु चिन्तन, चर्चा, निर्णय, योजना, परिश्रम पूर्वक कार्य को पूर्ण करना यही हमारे सफलता का मूल मंत्र है. सामूहिक शक्ति के द्वारा संगठन को बल मिलता है और व्यक्ति के निर्माण के दिशा में छोटे-छोटे कार्यक्रमों के माध्यम से संघ संस्कार देता है, जिससे वह कार्य के विस्तार हेतु निज जीवन को अपने कृतृत्व, व्यक्तित्व, समझदारी और भक्ति के द्वारा स्वयं का विकास करते हुए जो कार्य करता निःस्वार्थ बुद्धि, धैर्य, परिश्रम, साहस, त्याग, तपस्या, ध्येयनिष्ठा से निर्माण की दिशा में बढ़ता है, वही श्रेष्ठ कार्यकर्ता बनता है.

95 वर्षों से संगठन के कार्य का विस्तार जारी: भागवत
उन्होंने कहा कि अहंकार से मुक्त होकर जो कार्यकर्ता कार्य करता है, वही सात्विक कार्यकर्ता के रूप में संगठन कार्य का विस्तार करता है. संघ यानि शाखा, शाखा यानि कार्यक्रम, कार्यक्रम यानि संस्कार, संस्कार यानि कार्यकर्ता, कार्यकर्ता यानि कार्य का विस्तार करने वाला. इस पद्धति से संघ विगत 95 वर्षों से संगठन के कार्य का विस्तार कर रहा है, अपना उद्देश्य भी यही है. इस कार्य पद्धति के माध्यम से राष्ट्र को परम वैभव पर ले जाना और सम्पूर्ण विश्व में भारत माता की जय-जयकार हो, इसी स्वप्न को साकार करने के लिए संघ निरन्तर कार्य कर रहा है. व्यक्ति निर्माण से ही राष्ट्र का निर्माण होगा.


सीएए पर डर और भ्रम दूर करने मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध आगे आएं
वहीं शहर के कुछ प्रबुद्ध और प्रमुख व्यासायी से संघ प्रमुख ने मुलाकात की. संघ प्रमुख ने सीएए पर सवाल आने पर कहा कि नागरिक संशोधन कानून को लेकर मुसलमानों को उनके समाज के ही लोग डरा रहे हैं. कानून के प्रारूप पर भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं. इस डर और भ्रम को दूर करने के लिए मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध लोगों को ही आगे आना होगा. हिन्दू और मुसलमान दोनों समान रूप से देश के नागरिक हैं.

आमदनी का एक हिस्सा समाज पर करें खर्चवहीं एक सवाल के जवाब में संघ प्रमुख ने जाति व वर्ग विभेद को समाज के लिए अभिशाप बताया. समाज के विकास में सभी वर्ग के लोगों को अपना स्थान सुनिश्चित करना चाहिए. आमदनी का एक हिस्सा समाज पर खर्च करना चाहिए.
'