गाजीपुर: दिलदारनगर में चटकी रेल पटरी, थमी ट्रेनों की रफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर अप मेन लाइन में शुक्रवार की सुबह 6 बजे पटरी चटकने से परिचालन रुक गया। सुबह हाबड़ा- अमृतसर एक्सप्रेस गुजरने के बाद अचानक सिग्नल रेड हो गया। की-मैन उजागिर राम की नजर चटकी पटरी पर पड़ी और तत्काल रेल पथ टीम को बुलाकर ट्रैक को दुरुस्त कराया गया। रेल पथ के कर्मचारियों ने चटकी पटरी को 6.23 बजे क्लैंप बांधकर दुरुस्त कर दिया। दिलदारनगर से ट्रेनों को 30 किमी प्रतिघंटे का कासन दिया गया। की-मैन ने बताया कि हाबड़ा-अमृतसर के गुजरने के बाद सिग्नल लाल हुआ तो वह जांच को पहुंचे।
उसने सबसे पहले इसकी सूचना स्टेशन प्रशासन को दी। सूचना के बाद स्टेशन प्रशासन के कुछ अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद उनके निर्देश पर रेल पथ के कर्मचारियों ने चटकी पटरी को 6.23 बजे ज्वाइंटर बांधकर दुरुस्त कर दिया। चूंकि उस वक्त कोई ट्रेन उस रूट से गुजरने वाली नहीं थी इसलिए किसी भी ट्रेन के परिचालन पर प्रभाव नहीं पड़ा। हालांकि चार ट्रेनों की रफ्तार कम की गई। वही ट्रेनों को डाउन लाइन से गुजारा गया।
रेल पथ निरीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि यदि सही समय पर की-मैन की नजर चटकी पटरी नहीं पड़ती तो कोई बड़ा हादसा होने से टाला नहीं जा सकता था। पटरी चटकने के पास क्लैम्प बांधकर दिया गया है। इसके बाद अप की सभी ट्रेनों को 30 किमी का काशन देकर चलाया गया। उन्होंने बताया कि रेल पथ विभाग के लोग समय-समय पर पटरियों की स्थिति का जायजा लेते है, पटरी चटकने से यातायात ज्यादा प्रभावित नहीं हुआ।