गाजीपुर: धुवार्जुन गांव में निकला अजगर, मचा हड़कंप
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के धुवार्जुन गांव में रविवार को अजगर निकला, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अजगर को पकड़कर किसी तरह बोरे में भरकर भीतरी पुलिस चौकी पर लाया। वन विभाग देवकली की टीम ने अजगर को अपने कब्जे में ले लिया। धुवार्जुन गांव में नहर के समीप स्थित सच्चिदानंद राय के खेत में ग्रामीणों को बड़े आकार का अजगर देखा। गांव के प्रधान पंकज राय ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी। देवकली रेंज के रेंजर सदानंद सिंह ने बताया कि अजगर की लंबाई 8 फीट और उसका वजन लगभग 50 किलो है। अजगर ठंडी खून का जीव होता है। ठंड के दिनों में ऊर्जा की कमी के कारण इनकी सक्रियता बेहद कम हो जाती है। उन्होंने बताया कि जल्द ही अजगर को सुरक्षित ढंग से छोड़ दिया जाएगा।