Today Breaking News

दो बेटियों ने पूर्वांचल का नाम किया रोशन, ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में हुआ चयन


गाजीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर जिले की दो बेटियों ने आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड के लिए भारतीय टीम में जगह बनाकर जिले का नाम रोशन किया है। राधा यादव और शिखा पांडे ने महिला टी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाई है। दोनों के चयनित होने की खबर मिलते ही गांव व परिवार में ख़ुशी दौड़ गई. घर से लेकर गांव तक परिजन एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराते हुए एक दुसरे को बधाई दे रहे हैं। जिले के मड़ियांहू ब्लाक के अजोसी गांव की रहने वाले ओमप्रकाश यादव की बेटी राधा यादव के भारतीय टीम में वर्ल्डकप खेले जाने के लिए चयन होने की खबर मिलते ही गांव में ख़ुशी की लहर दौड़ गई. 


दूसरी बेटी चंदवक थाना के मचहटी गांव की शिखा पांडेय भी आईसीसी महिला T20 विश्व कप के लिए घोषित टीम में शामिल हैं. जिले की दोनों बेटियां आगामी 31 जनवरी से आस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले त्रिकोणी सीरीज में भी जलवा बिखेरेंगी। राधा यादव की चाची पुष्पा यादव कहती है कि जब वह छोटी थी तो खेत में क्रिकेट खेलती थी. आज वह इंडिया के लिए खेलेगी. बहुत ख़ुशी की बात है. ऐसे ही आगे बढ़ती रहे और गांव व जिले का नाम रोशन करती रहे. शिखा पांडे की चाची कुंता कहती हैं कि बहुत ख़ुशी की बात है. गांव की लड़की जितना आगे बढ़े उतनी अच्छी बात है. उधर राधा के दादा भी अपनी पोती की इस सफलता से बेहद खुश हैं. वे कहते हैं कि उसकी सफलता से गांव के अन्य लड़कियों को भी प्रेरणा मिलेगी।


'