Today Breaking News

सिर्फ 10 साल बन जाएं कंजूस, इस सरकारी स्कीम में बन जाएगा 23 लाख रुपये का फंड

10 साल में 23 लाख रुपये का फंड बनाने के लिए आपको आपको महज 10 साल तक अपना हाथ थोड़ा टाइट रखना होगा. उसके बाद ढील देने के बावजूद आपका फंड बहुत तेज रफ्तार से बढ़ता जाएगा.
अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो कुछ समय के लिए आपको कंजूस बनना पड़ेगा. इसका मतलब यह नहीं है कि आप जरूरी चीजों पर खर्च न करें. खर्च करें लेकिन सोच-समझकर करें, फिजुल खर्च से बचें. अगर आप ऐसा करने में कामयाब रहते हैं तो आप कुछ ही समय में ज्यादा से ज्यादा पैसा जमा कर पाएंगे. आज हम आपको बता रहें कि कैसे सिर्फ 10 साल कंजूस बनकर आप 23 लाख रुपये जमा कर सकते हैं.


यहां शुरू करें निवेश- 10 साल में 23 लाख रुपये का फंड बनाने के लिए आपको आपको महज 10 साल तक अपना हाथ थोड़ा टाइट रखना होगा. उसके बाद ढील देने के बावजूद आपका फंड बहुत तेज रफ्तार से बढ़ता जाएगा. ये स्कीम है पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी PPF. पीपीएफ में चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है जिससे यहां जमा पैसा तेजी से बढ़ता है.
भारत सरकार लेती है गारंटी- PPF स्‍मॉल सेविंग प्रोडक्‍ट है. इसमें लगाया गया पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है, क्‍योंकि इसकी गारंटी भारत सरकार लेती है. इस पर एक निश्चित रिटर्न मिलता है. सरकार इस पर मिलने वाले रिटर्न की समय-समय पर समीक्षा करती है. आप सरकारी या प्राइवेट किसी भी बैंक में PPF अकाउंट खुलवा सकते हैं. 


500 रुपये से खुल सकता है ये अकाउंट- PPF अकाउंट मात्र 500 रुपये में खोल सकते हैं और इसमें एक वित्त वर्ष में कम से कम 500 रुपये निवेश करना जरूरी है. पहले पीपीए अकाउंट सिर्फ 100 रुपये में खुल जाता था. सरकार ने हाल ही में पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने के लिए न्यूनतम रकम को बढ़ाकर 500 रुपये कर दी है. साल में अधिकतम 1.50 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है. इस अकाउंट में ब्‍याज दरें सरकार समय समय पर तय करती है. फिलहाल, इस अकाउंट में 7.9 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है.
10 साल में ऐसे मिलेगा 23 लाख से ज्यादा- हम जो कैलकुलेशन बता रहे हैं उसके मुताबि‍क, 10 साल बाद आपके फंड की वैल्‍यू करीब 23.33 लाख रुपये हो जाएगी. PPF में आप 15 साल तक ही जमा करा सकते हैं. अभी इसमें आप अधिकतम 1.50 लाख रुपये सालाना जमा करा सकते हैं. इसमें आप शुरू के 10 साल कंजूसी कर 1.50 लाख रुपये ही जमा करें और 10 साल में आपके पास 23.33 लाख रुपये का फंड तैयार हो जाएगा. अगर आप आगे भी 15 साल तक 1.50 लाख रुपये का निवेश जारी रखते हैं तो यह बढ़कर 43.60 लाख रुपये हो जाएगा.

'