PM नरेंद्र मोदी के गढ़ वाराणसी में प्रियंका गांधी, रविदास मंदिर में किए दर्शन, BHU भी जाएंगी
CAA के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों के समर्थन में प्रियंका कई जिलों में जा चुकी हैं. वह लगातार योगी सरकार के खिलाफ निशाना भी साध रही हैं.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज वाराणसी में हैं. प्रियंका ने सबसे पहले रविदास मंदिर में दर्शन किए. प्रियंका ने पंचगंगा घाट पर बीएचयू छात्रों से मुलाकात की. यहां पर सीएए प्रदर्शन के दौरान भगदड़ में मृत बजरडीहा के बच्चे चंपक के परिजन भी मौजूद हैं.
वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जेल गए लोगों से मिलेंगी. CAA के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों के समर्थन में प्रियंका गांधी कई जिलों में जा चुकी हैं. इसके साथ ही वह लगातार योगी सरकार के खिलाफ निशाना भी साध रही हैं.
गौरतलब है कि सीएए के खिलाफ वाराणसी में मार्च निकाल रहे बीएचयू के छात्रों समेत दो दर्जन से ज्यादा लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. 19 दिसंबर को हुई इस गिरफ्तारी में एक दुधमुंही बच्ची के माता-पिता एकता और रवि भी थे. इसे लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कई ट्वीटों के जरिये योगी सरकार पर हमला बोला था.