गाजीपुर: पुलिस ने दबोचा लूट का आरोपित, भेजा जेल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कोतवाल क्षेत्र के शरीफपुर गांव के पास से बैंक आफ बड़ौदा के कस्टमर सर्विस प्वाइंट संचालक से डेढ़ लाख रुपए की हुई लूट के तीसरे आरोपित को पुलिस ने बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने लूट में प्रयुक्त अपाचे बाइक समेत बीस हजार रुपयों को बरामद किया। पूछताछ की प्रक्रिया पूरी होने के बाद गुरुवार को पुलिस ने आरोपित का चालान कर उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
बीते 31 अक्तूबर को सर्विस प्वाइंट संचालक रामदुलार कुशवाहा निवासी जगदीशपुर नगर के बैंक आफ बड़ौदा मुख्य शाखा से डेढ़ लाख रुपये लेकर कही जा रहा था। इस दौरान दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने सैदपुर के भीमापार मार्ग पर स्थित शरीफपुर गांव के पास उसे असलहे के बन पर आतंकित कर उसकी जमकर पिटाई करने के बाद डेढ़ लाख रुपयों को लूट लिया था। इस मामले में काफी छानबीन के बाद पुलिस ने शैलश यादव निवासी सिकंदरा व अमरजीत निवासी महुलिया थाना खानपुर को पूर्व में ही नंदगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
तीसरे आरोपित महिम उर्फ अच्छेलाल यादव निवासी होलीपुर की तलाश में पुलिस जुट गई थी। बुधवार की रात में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हीरानंदपुर पुलिया के पास चेकिंग कर महिम को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने लूट के बीस हजार रुपये समेत लूट में प्रयुक्त अपाचे बाइक को बरामद किया। सैदपुर कोतवाल ने बताया कि चौथे आरोपित पवन की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
गैंगस्टर एक्ट का आरोपित गिरफ्तार
कठवामोड़ नोनहरा कस्बा निवासी गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित चल रहे मुमताज खान पुत्र भोला खान को बुधवार की शाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसके पकड़ने के लिए पूर्व में कई अलग-अलग स्थानों पर छापा मारा था, लेकिन हर बार यह पुलिस को गच्चा देकर फरार हो जाता था। गुरुवार को पुलिस ने आरोपित का चालान कर उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।