Today Breaking News

गाजीपुर: अवैध शराब व चोरी की बाइक संग एक गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कोतवाली क्षेत्र के बरुईन नहर पुलिया के पास गुरुवार की रात को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास से पुलिस ने 90 शीशी अवैध देशी शराब को बरामद किया। उसके पास से मिली बाइक भी जांच के बाद चोरी की निकली। पुलिस ने आरोपित का चालान कर उसे कोर्टमें पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। नवागत एसपी ओपी सिंह के दिशा निर्देश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत जमानियां कोतवाल राजीव कुमार सिंह पूरी तरह सक्रिय हो गये है। गुरुवार को वह अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। 


इस दौरान मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि एक शातिर बदमाश नहर पुलिया के रास्ते कहीं जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक सवार एक युवक को गिरफ्तार किया। तलाश के दौरान उसके पास से मिले झोले के अंदर से 90 शीशी अवैध देशी शराब मिली। उसके पास से जो बाइक मिली वह भी चोरी की निकली। पूछताछ में उसने बताया कि उक्त बाइक कोचस जिला कैमूर भभुआ बिहार से चारी की गई। पूछताछ में उसने अपना नाम पदमभूषण सिंह उर्फ रोशन सिंह पुत्र रामाकांत सिंह निवासी गायघाट थाना जमानियां बताया। इस सम्बंध में कोचस थाने में मुकदमा भी दर्ज है। कोतवाल ने बताया कि इस सम्बंध में कोचस थाने की पुलिस को अवगत कराया दिया गया है। शुक्रवार को आरोपित का चालान कर उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

'