Today Breaking News

उत्तर प्रदेश: DCP पत्नी को सैल्यूट करते नजर आएंगे एडिशनल DCP

कुछ दिनों पहले 2016 बैच के आईपीएस (IPS) अंकुर अग्रवाल को नोएडा (NOIDA) के एसपी सिटी के पद पर तैनात किया गया था. कमिश्‍नरी सिस्टम लागू उनकी पत्नी वृन्दा शुक्ला को यहां का डीसीपी बनाया गया.
बीते दिनों उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार के नाम पर पुलिस कमिश्नरी सिस्टम (Police Commissioner System) लागू कर दिया गया है. कमिश्नरी सिस्टम फिलहाल राजधानी लखनऊ और नोएडा (गौतबुद्ध नगर) में लागू किया गया है. इसके तहत इन शहरों में पुलिस कमिश्नर, एसीपी, डीसीपी और एडिशनल डीसीपी समेत कई अन्य पदों पर नियुक्ति भी कर दी गई हैं. इन्हीं में से एक पोस्टिंग इन दिनों नोएडा से लेकर लखनऊ के सत्ता के गलियारे में चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल, नोएडा में एक आईपीएस दंपति (IPS Couple) को भी पोस्टिंग मिली है. इसमें IPS पति अपनी सीनियर IPS पत्नी को सैल्यूट करते नजर आएंगे.


दरअसल, कुछ दिनों पहले 2016 बैच के आईपीएस अंकुर अग्रवाल को नोएडा के एसपी सिटी के पद पर तैनात किया गया था. इस बीच, नोएडा में कमिश्‍नरी सिस्टम लागू कर दिया गया, फिर डीजीपी मुख्यालय में तैनात अंकुर अग्रवाल से दो साल सीनियर 2014 बैच की उनकी पत्नी वृन्दा शुक्ला को डीसीपी (पुलिस उपायुक्त) नोएडा (महिला सुरक्षा) के पद पर तैनात कर दिया गया. कमिश्नरी सिस्टम के बाद नोएडा एसपी सिटी अंकुर अग्रवाल अब नोएडा में एडिशनल डीसीपी (अपर पुलिस उपायुक्त) हो गए हैं. वहीं, उनकी पत्नी वृन्दा शुक्ला, उनसे ऊपर डीसीपी हैं, जिसके चलते अब एडीसीपी अंकुर अग्रवाल अपनी डीसीपी पत्नी वृन्दा शुक्ला को अक्सर सैल्यूट करते हुए नजऱ आएंगे.


हरियाण के रहने वाले हैं आईपीएस दंपति
बता दें आईपीएस अंकुर अग्रवाल और आईपीएस वृन्दा शुक्ला हरियाणा के रहने वाले हैं. अंकुर अग्रवाल अंबाला शहर के मूल निवासी हैं, जबकि वृन्दा शुक्ला पंचकुला की रहने वाली हैं. अंकुर और वृन्दा ने बचपन में एक साथ कई वर्षों तक अंबाला कान्वेंट जीसस एंड मैरी स्कूल में पढ़ाई की है. इसके बाद बचपन की दोस्ती पहले प्यार में बदली और फिर अपनी मंजिल हासिल कर पति-पत्नी के रिश्ते में बदल गई.


फरवरी 2019 में की शादी
आईपीएस अंकुर अग्रवाल बताते हैं कि वृन्दा को इकोनॉमिक्स पसंद थी, इसलिए वह इकोनॉमिक्स की पढ़ाई के लिए लंदन चली गईं. वहीं, अंकुर ने बिट्स पिलानी से अपनी इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. उन्‍होंने बताया कि कुछ दिनों तक उन दोनों ने प्राइवेट सेक्टर में नौकरी की, फिर वह भी लंदन चले गए. 
जहां दोनों ने सिविल सर्विसेज की तैयारी की. वृंदा 2014 में कंप्‍लीट कर आईपीएस बन गईं. इसके बाद अंकुर का भी सेलेक्शन हो गया. वह 2016 बैच के आईपीएस बन गए. तीन वर्ष बाद पिछली 9 फरवरी 2019 को दोनों ने शादी कर ली.
'