गाजीपुर: अतिक्रमणकारियों पर चला नगर पालिका प्रशासन का डंडा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नगर पालिका परिषद द्वारा सड़क पटरियों पर किये गये अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन द्वारा कई बार चेतावनी दिये जाने के बाद भी जब अतिक्रमणकारियों की तंद्रा भंग नहीं हुई तो शुक्रवार को नगर पालिका परिषद ने अतिक्रमणकारियों पर डंडा चलाना शुरू कर दिया। इस दौरान स्टेशन बाजार में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पंन हो गई।
अतिक्रमण जैसी गम्भीर समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिये नगर पालिका परिषद ने सबसे पहले शुक्रवार की सुबह स्टेशन बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया । जिसके चलते बाजार में अफरा- तफरी मच गई। अभियान बड़ेसर तिराहे से शुरू किया गया और बस स्टैंड व सब्जी मंडी रोड़ तक चला। सभी दुकानदारों ने आनन-फानन में बाहर रखे गए सामानों को तत्काल दुकानों में समेट कर रख दिया। इस वाबत नगर पालिका परिषद के अधिशासीय अधिकारी अब्दुल सबूर ने कहा कि बाजार के मुख्य सड़क मार्ग के दोनों पटरियों पर दुकानदारों की ओर से सामान रखकर सुबह से लेकर शाम तक अतिक्रमण किये रहते है।
उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार दुकानदारों को चेतावनी दी गई। इसके बावजूद भी अतिक्रमणकारियों पर कोई असर नहीं पड़ा। ऐसे में नगर पालिका परिषद की ओर से मुनादी भी कराई गई, लेकिन इसका भी कोई प्रभाव नहीं हुआ। अंत में विभाग के लोगों ने पुलिस प्रशासन को साथ लेकर अतिक्रमणकारियों पर डंडा चलाना शुरू कर दिया। कार्रवाई से पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। इस सम्बंध में नगर पालिका परिषद के ईओ ने बताया कि यदि जल्द ही अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो बुलडोजर चलाया जायेगा। यहीं नहीं अतिक्रमणकारयों से जुर्माना भी वसूला जायेगा।