गाजीपुर: एमजेआरपी पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मना 71वां गणतंत्र दिवस, मेधावियों का हुआ सम्मान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर महात्मा ज्योतिराव फूले पब्लिक स्कूल जगदीशपुरम गाजीपुर के प्रांगण में 71वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि विद्यालय के संस्थापक व पूर्व सांसद जगदीश सिंह कुशवाहा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें देश भक्ति गीत, भाषण के साथ एकल व सह नृत्य प्रस्तुत कर छात्रों नें लोगों का मन मोह लिया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि जगदीश सिंह कुशवाहा ने समस्त विद्यालय परिवार , अभिभावक एवं बच्चों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और उन्होंनंे कहा कि यह पर्व लोगों के हृदय में उत्साह, स्वाभिमान, पारस्परिक सहयोग एवं भाईचारे की भावना को जगाता है। हमें आपसी भेद-भावों को भूल कर राष्ट्र निर्माण के प्रत्येक कार्य में योगदान देना चाहिए। मुख्य अतिथि द्वारा अर्धवार्षिक परीक्षा 2019 में कक्षा में 1 से 9वें स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को जय मां धनौती मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से छात्रवृत्ति प्रदान की गयी साथ ही विद्यालय के प्रतिभावान छात्र पवन कुशवाहा के द्वारा आई0आई0टी0 रूड़की के मैकेनिकल शाखा में चयनित होने पर विद्यालय संस्थापक की ओर से 10 हजार रूपये का पुरस्कार दिया गया व विद्यालय के कला शिक्षक राजीव गुप्ता को भारतीय कलाकर संघ मध्य प्रदेश के द्वारा राजा रवि वर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार तथा उत्तर प्रदेश वल्र्ड रिकार्ड बुक उत्तर प्रदेश, के द्वारा अंर्तराष्ट्रीय आइकान से पुरस्कृत होने पर विद्यालय संस्थापक की ओर से अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया।
विद्यालय की सह-प्रबंधक संध्या कुशवाहा के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुदर्शन सिंह कुशवाहा, अलगू कुशवाहा, गनेश कुशवाहा, हरि कुशवाहा ,सुशील श्रीवास्तव, दिनकर सिंह , अनुपमा वर्मा , राजनरायन कुशवाहा, दीपक सिंह एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुदर्शन सिंह कुशवाहा ने समस्त विद्यालय परिवार, अभिभावक गण एवं छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व राष्ट्रीय पर्व है जो हमें राष्ट्रभक्ति , एकता व अखण्डता का संदेश देता है। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के उप प्रधानाचार्य राकेश पाण्डेय ने किया ।