Today Breaking News

उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यक्रम में विवाद: कत्थक डांसर मंजरी को कव्वाली पर डांस करने से रोका गया

मामले में सरकारी पक्ष ने सफाई दी है कि कव्वाली का विवाद नहीं है. कलाकारों को समय देने के लिए आयोजकों ने कार्यक्रम को छोटा किया.
जानी-मानी कत्थक डांसर मंजरी चतुर्वेदी (Manjari Chaturvedi) को लखनऊ में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान कथित रूप से नृत्य के दौरान बीच में ही रोकने का मामला सामने आया है. इसके पीछे उनका कव्वाली पर नृत्य करना कारण बताया जा रहा है. दरअसल लखनऊ में एक सरकारी कार्यक्रम में मंजरी चतुर्वेदी को आमंत्रित किया गया था. मंजरी ने आरोप लगाया कि जब वह अपनी प्रस्तुति दे रही थीं, तभी म्यूजिक बंद कर दिया गया और अगली प्रस्तुति की घोषणा कर दी गई.

न्यूज 18 से बातचीत में मंजरी ने कहा, "पहले तो मुझे लगा कि ये कोई तकनीकी खराबी होगी लेकिन जब अगली प्रस्तुति की घोषणा कर दी गई, तो साफ हो गया कि ये कोई एरर नहीं है." उन्होंने कहा कि जब उन्होंने पूछा तो तो बताया गया, "कव्वाली नहीं चलेगी यहां." उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार उनके साथ हुआ है कि कव्वाली होने की वजह से उनकी प्रस्तुति रोक दी गई हो.


करीब दो दशकों से कलाकार मंजरी चतुर्वेदी ने कहा कि उन्हें अपनी प्रस्तुति के लिए 45 मिनट का समय मिला था और ये पूरी तरह से पूर्वनियोजित था. लेकिन उनकी परफॉर्मेंस बीच में ही रोक दी गई और कोई स्पष्टीकरण भी नहीं दिया गया. उन्होंने कहा, "मैं दुनिया भर में परफॉर्म कर चुकी हूं. मेरे लिए ये चौंकाने वाला है, कि मेरे ही अपने गृह नगर लखनऊ में मेरे साथ ऐसा हुआ."

उधर मामले में राज्य सरकार की तरफ से मंजरी के इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया गया और कहा गया कि आयोजकों और कलाकार के बीच कुछ कारण रहा होगा. एक अधिकारी के अनुसार, "पूरे कार्यक्रम में मंजरी चतुर्वेदी दो प्रस्तुति दे चुकी थीं और तीसरी प्रस्तुति चल रही थी. चूंकि कार्यक्रम में देरी हो चुकी थी और बृज प्रस्तुतिकरण होना बाकी था. हम सभी कलाकारों को जगह देने की कोशिश में थे. हो सकता है दोनों ही पक्षों के बीच कम्युनिकेशन को लेकर कुछ मुद्दा रहा हो. डांसर की प्रस्तुति रोक दी गई और दूसरे इवेंट के लिए जगह दी गई." साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मंजरी की प्रस्तुति को सभी ने इंज्वाय किया, इनमें उत्तर प्रदेश विधानसभा के स्पीकर भी शामिल थे.


आयोजकों ने आरोपों को किया खारिज
वहीं मामले में आयोजकों ने भी मंजरी के आरोपों को खारिज किया. उन्होंने साफ किया कि डांसर की प्रस्तुति को बीच में रोकने के पीछे आयोजन के समय की मजबूरियां थीं न कि धार्मिक या भाषाई. बता दें मंजरी चतुर्वेदी जानी-मानी कत्थक डांसर हैं और वह दुनिया भर के 22 देशों में 300 से ज्यादा कांसर्ट्स में प्रस्तुति दे चुकी हैं. इनमें आस्ट्रेलिया का प्रतिष्ठित सिडनी ओपेरा हाउस भी शामिल है. वह लखनऊ में ही जन्मीं और पली-बढ़ीं. उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के कत्थक केंद्र से उन्होंने गुर सीखे.

'