बसपा सुप्रीमो मायावती को बड़ा झटका! पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी समेत कई नेता आज होंगे सपा में शामिल
राम प्रसाद चौधरी बहुजन समाज पार्टी (BSP) के कद्दावर नेता माने जाते हैं. वह पूर्वांचल में बसपा के चेहरा रहे हैं. वह पांच बार विधायक (MLA) भी रह चुके हैं.
बस्ती मंडल के ताकतवर बसपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी बड़ी तादाद में अपने समर्थकों के साथ सोमवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल हो सकते हैं. इसके लिए बाकायदा फैजाबाद और बस्ती के टोल प्लाजा पर राम प्रसाद चौधरी ने 2000 गाड़ियों का एडवांस टोल टैक्स जमा किया है. जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर 12.30 बजे समाजवादी पार्टी कार्यालय विक्रमादित्य मार्ग पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है.
समाजवादी पार्टी जॉइन करने वाले प्रमुख चेहरे
राम प्रसाद चौधरी- पूर्व कैबिनेट मंत्री, अरविंद चौधरी - पूर्व सांसद, दूधराम- पूर्व विधायक, राजेन्द्र चौधरी - पूर्व विधायक, नंदू चौधरी- पूर्व विधायक, अखिलेश चौधरी - पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, विपिन शुक्ला - पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, 6 जिला पंचायत सदस्य, 17 पूर्व जिला पंचायत सदस्य, 7 पूर्व ब्लॉक प्रमुख और सैकड़ो की संख्या में प्रधान, बीडीसी सहित हजारों लोग सपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे.
पूर्व बसपा विधायक उमेश पांडेय भी सपा में होंगे शामिल
बता दें कि बसपा के टिकट से दो बार मधुबन ( मऊ ) विधनसभा के पूर्व विधायक उमेश पांडेय अपने 2000 से ज़्यादा समथकों के साथ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की उपस्थिति में साईकिल पर सवार होंगे. उमेश पांडे के समर्थक रात से ही लखनऊ पहुंचना शुरू हो गए हैं. पूर्व विधायक उमेश पांडेय के समर्थकों ने शहर में होर्डिंग भी लगाई है.
कौन हैं राम प्रसाद चौधरी
राम प्रसाद चौधरी बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता माने जाते हैं. पूर्वांचल में राम प्रसाद चौधरी बहुजन समाज पार्टी के चेहरा रहे हैं. कैबिनेट मंत्री, सांसद और पांच बार लगातार राम प्रसाद विधायक भी रहे हैं. साल 2019 लोकसभा चुनाव में बस्ती से गठबंधन के प्रत्याशी भी थे. वर्ष 2007 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इन्होंने उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कप्तानगंज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से बसपा की ओर से चुनाव में भाग लिया. ये कप्तानगंज विधानसभा से लगातार पांच बार विधायक रहे. खलीलाबाद लोकसभा क्षेत्र से एक बार सांसद भी चुने गए. मायावती सरकार में खाद्य रसद एवं पंचायती राज विभाग के कैबिनट मंत्री भी रह चुके हैं.