जानिए यूपी पुलिस में अब कौन सा सिपाही होगा अधिकारी!
नए सिस्टम के अनुसार अब यूपी पुलिस (UP Police) का हेड कांस्टेबल या कांस्टेबल बीट पुलिस अधिकारी कहलाएगा. बीट पुलिस अधिकारी को एक पिस्टल या रिवाल्वर, वायरलेस, बैटन और बॉडी वार्न कैमरा मिला है.
यूपी में गुरुवार से नई बीट पुलिसिंग (Beat Policing) का पायलट प्रोजेक्ट (Pilot Project) शुरू हो गया, जिसमें सिपाही अब बीट पुलिस अधिकारी (Beat Police Officer) होगा. वहीं बीट का नया नामकरण बेसिक पुलिस यूनिट के तौर पर हुआ है. बता दें यूपी के 100 थानों में बीट पुलिसिंग का पायलट प्रोजेक्ट शुरू हुआ है. इसके तहत हर रेंज मुख्यालय के दो-दो थाने में ये पायलट प्रोजेक्ट शुरू हुआ है. इसके अलावा नोएडा, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, मथुरा, बिजनौर, जौनपुर, सीतापुर के दो-दो थानों में भी ये पायलट प्रोजेक्ट शुरू हुआ है. शेष 50 जिलों के एक-एक थाने में सिस्टम शुरू हुआ है.
नए सिस्टम के अनुसार अब हेड कांस्टेबल या कांस्टेबल बीट पुलिस अधिकारी कहलाएगा. बीट पुलिस अधिकारी को एक पिस्टल या रिवाल्वर, वायरलेस, बैटन और बॉडी वार्न कैमरा मिला है. अन्य सुविधाओं की बात करें तो सरकारी बाइक और डाटा प्लान सहित सीयूजी नंबर मिला है. 15 मार्च को नए बीट सिस्टम का रिव्यू होगा.
पायलट प्रोजैक्ट सफल रहा तो सभी जिलों मे लागू होगी व्यवस्था
डीजीपी ओपी सिंह के अनुसार पायलट प्रोजेक्ट सफल हुआ तो सभी जिलों में नई बीट पुलिसिंग लागू होगी. इसके तहत अब बीट पुलिस अधिकारी को भी पासपोर्ट जांच का अधिकार मिलेगा. ये अधिकार अभी तक सब इंस्पेक्टर के पास था. इसके अलावा बीट पुलिस अधिकारी के मोबाइल में यूपीकॉप, त्रिनेत्र, सी प्लान ऐप इंस्टॉल होंगे. खास बात ये है कि एक साल तक बीट पुलिस अधिकारी बीट से नहीं हटाया जाएगा.