राजपथ पर उत्तर प्रदेश की झांकी ने दिया गंगा-जमुनी तहजीब का संदेश, दिखा सूफियाना मिजाज
गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) के दौरान इस बार उत्तर प्रदेश की झांकी में गंगा की निर्मल धारा में यहां की सांस्कृतिक विरासत और अविरल प्रवाह की झलक दिखी.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस (Republic Day 2020) के मौके पर रविवार को संपन्न हुई राजपथ (Rajpath) परेड में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से इस बार जो झांकी प्रस्तुत हुई, उसने प्रदेश की सांस्कृतिक एवं धार्मिक पर्यटन को प्रदर्शित किया.
इस झांकी ने गंगा-जमुनी तहजीब को भी प्रदर्शित किया. झांकी में एक ओर जहां गंगा की निर्मल धारा में यहां की सांस्कृतिक विरासत और अविरल प्रवाह की झलक दिखी, वहीं यूपी के बाराबंकी के प्रसिद्ध देवा शरीफ के सूफियाना मिजाज का भी एहसास हुआ.
इतना ही नहीं प्रस्तुत झांकी में भारत की सनातन संस्कृति की प्रतिबिंब प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र काशी भी था और मशहूर शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खान का वाद्य यंत्र दिखाई. यूपी की झांकी में विदुषी गिरजा देवी की प्रतिकृतियां भी प्रदर्शित हुईं.
यूपी के सूफियाना तासीर और गंगा-जमुनी तहजीब दिखाई दी
झांकी में काशी की संत परंपरा को विशिष्ट पहचान देने वाले संत कबीर और संत रविदास की झलक भी दिखाई दी. इस बार राजपथ की परेड में यूपी के सूफियाना तासीर और गंगा-जमुनी तहजीब दिखाई दी.
Repbublic Day की परेड में झांकी के अगले हिस्से में भारतीय शास्त्रीय संगीत से जुड़े वाद्य-यंत्रों को दिखाया गया वहीं दूसरी ओर इसी के नीचे काशी में बहती अविरल गंगा और यहां की संस्कृति देखने को मिली.
झांकी पर कत्थक नृत्य कलाकार परफॉर्म करते नजर आए , जिन्होंने झांकी को अलग रंग दिया.इन कलाकारों के पीछे संत कबीर, संत रविदास की प्रतिकृतियां थीं. वहीं इनके पीछे बाराबंकी का देवा शरीफ भी दिखा जो लोगों के आकर्षण का केंद्र था. झांकी के दोनों ओर ग्राउंड एलिमेंट के रूप में कलाकार द्वारा प्रदेश के प्रसिद्ध विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं का प्रदर्शन करते नजर आये.