Today Breaking News

मामूली विवाद में बेटे ने मां की गर्दन काटी, लोगों ने हत्‍यारे को पकड़कर रस्‍सी से बांधा

कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र (Sajeti Police Station Area) के कुआंखेड़ा गांव में नाराज बेटे ने मां की हत्या कर दी. जबकि इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. हालांकि ग्रामीणों ने मौके पर ही हत्यारे बेटे को दबोच लिया.
उत्‍तर प्रदेश के कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र (Sajeti Police Station Area) में हत्‍या का एक सनसनीखेज मामला सामना आया है. कुआंखेड़ा गांव में नाराज बेटे ने मां की नृशंस हत्या कर दी. बेटे ने मां की हत्या के बाद उसका सिर धारदार हथियार से वार कर शरीर से लग कर दिया. जबकि इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. हालांकि ग्रामीणों ने मौके पर ही हत्यारे बेटे को दबोच लिया और रस्सी से बांध दिया. फिर उसे पुलिस (Police) के सुपुर्द कर दिया.

नशे का आदी था बेटा
कुआंखेड़ा गांव में रहने वाली मुन्नी देवी (65) पति की मौत के बाद छोटे बेटे रामकिशन व बहू माया के साथ रहती थीं. वृद्धा का बड़ा बेटा राम खिलावन परिवार के साथ अलग रहता है. राम किशन ईंट भट्टे पर ट्रैक्टर चालक है. पति की नशे की लत के चलते पत्नी माया चार बच्चों को लेकर दपसौरा स्थित अपने मायके चली गई थी. इन दिनों रामकिशन अपनी मां मुन्नी के साथ रह रहा था. आज (सोमवार) दोपहर वह घर पहुंचा तो मां से उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया. गुस्साएं बेटे ने मां की पिटाई करते हुए रोटी वाले पत्थर पर सिर पटक दिया. यही नहीं, बेटे ने लहुलूहान हालत के बाद धारदार हथियार से गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर धड़ भी अलग कर दिया.


जब सिर बाहर फेंक दिया...
इस बीच चीख-पुकार सुनकर जैसे ही ग्रामीण पहुंचे तो अंदर से बेटे ने मां की गर्दन बाहर सड़क पर फेंक दी. यह देख ग्रामीणों की रुह कांप गई और मौके से भाग रहे हत्यारे बेटे को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने मां के हत्यारे कपूत को रस्सी से बांधते हुए पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने कही ये बात
मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी रवि कुमार सिंह और थानाध्यक्ष राकेश कुमार मौर्य ने पुलिस टीम के साथ घटना की जांच करते हुए हत्यारे बेटे को हिरासत में ले लिया. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रदुम्न सिंह ने बताया कि बेटा पत्नी के मायके जाने का कारण मां को मानता था. इस बात को लेकर दोनों में अक्सर कहासुनी हो जाया करती थी. आज बेटा नशे की हालत में आया और विवाद के बाद उसने मां की हत्या कर दी. साक्ष्यों के आधार पर हत्यारोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

'