Today Breaking News

कानपुर में पीएफआई के पांच सदस्य गिरफ्तार, CM योगी के कार्यक्रम में विरोध करने की थी तैयारी

एसएसपी अनंत देव ने बताया कि सेंट्रल एजेंसियों से इनपुट मिला था कि कानपुर में हो रहे बवाल के पीछे पीएफआई का हाथ है. पीएफआई ने इसके लिए यहां मोटी रकम खर्च की है. जांच में इनपुट पुख्ता हो गया, चरमपंथी संगठन के कुछ बैंक अकाउंट पर पुलिस की नजर में हैं.

प्रदेश भर में जगह-जगह CAA व NRC को लेकर चल रहे धरना-प्रदर्शन के बीच कानपुर पुलिस ने हिंसा भड़काने वोले पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया) के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक कानपुर में पकड़े गए पीएफआई के सदस्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का विरोध करने के लिए एकत्र हुए थे.


एसएसपी अनंत देव ने बताया कि सेंट्रल एजेंसियों से इनपुट मिला था कि कानपुर में हो रहे बवाल के पीछे पीएफआई का हाथ है. पीएफआई ने इसके लिए यहां मोटी रकम खर्च की है. जांच में इनपुट पुख्ता हो गया, चरमपंथी संगठन के कुछ बैंक अकाउंट पर पुलिस की नजर में हैं. एसएसपी के मुताबिक मोहम्मद अली पार्क में चल रहे धरना-प्रदर्शन में भी पीएफआइ का धन प्रयोग हो रहा है.

दरअसल बलिया और बिजनौर से चली दो गंगा यात्राओं का संगम आज गंगा बैराज पर होगा. इस अभूतपूर्व अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यात्रा का स्वागत करेंगे. इसके बाद अटल घाट पर भव्य आरती और गंगा पूजन होगा. यहीं निषाद पार्क में एक गंगा यात्रा का समापन समारोह भी होगा, जिसे मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे. इस मौके पर अनेक मंत्री शामिल होंगे.इनपुट- श्याम तिवारी


'