वाराणसी से पकड़ा गया संदिग्ध, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के एजेंट को देता था इंफॉर्मेशन
एटीएस के पूछताछ में मोहम्मद राशिद ने बताया कि वह दो बार पाकिस्तान जाकर आईएसआई के एजेंट से मिला भी है.
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी में एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट को सूचना देने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक को सोमवार के सुबह चंदौली के पड़ाव क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक चंदौली के मुगलसराय थाना के चौरहट का रहने वाला है. एटीएस ने बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम मोहम्मद राशिद है. एटीएस को सूचना मिली कि मोहम्मद राशिद नाम का एक युवक आईएसआई के एजेंट को सूचना भेजता है. इसके बाद ही यह एक्शन लिया गया.
एटीएस के पूछताछ में मोहम्मद राशिद ने बताया कि वह दो बार पाकिस्तान जाकर आईएसआई के एजेंट से मिला भी है. वह पैसे के बदले देश के महत्वपूर्ण स्थानों और सैन्य ठिकानों की तस्वीरें आईएसआई को भेजता था. एटीएस के इंस्पेक्टर शैलेन्द्र त्रिपाठी और उनकी टीम ने राशिद के मोबाइल से महत्वपूर्ण सबूत जुटाए हैं.
राशिद को लखनऊ ले जाकर उससे पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार राशिद से पूछताछ के लिए मिलिट्री इंटेलिजेंस और आईबी की दो अलग-अलग टीमें लखनऊ स्थित एटीएस कार्यालय पहुंची हैं.