Today Breaking News

IND vs NZ: न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान आज, शुभमन और सैनी पर भी नजर

टी-20 और एक दिवसीय शृंखला के लिए चयनकर्ता 16 या 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर सकते हैं. साथ ही उनका ध्यान आगामी टी-20 वर्ल्ड कप पर भी होगा जिसका असर टीम चयन पर देखने को मिल सकता है.
भारत का न्यूजीलैंड दौरा 24 जनवरी से शुरू होने वाला है. इसके लिए टीम का चयन रविवार को मुंबई में किया जाने वाला है. इस प्रक्रिया से पहले ही ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या की पीठ में चोट टीम की परेशानी का कारण बनता नजर आ रहा है.


दरअसल पंड्या सिलेक्शन से एक दिन पहले ही फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए. टीम मैनेजमेंट फिलहाल इस बात की पड़ताल करेगी कि क्या वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं या नहीं हैं.

टेस्ट फॉरमेट में लोकेश राहुल और शुभमन गिल में से किसी एक को रिजर्व ओपनर के तौर पर न्यूजीलैंड ले जाया जा सकता है. दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा के बाद युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को पांचवें विकल्प के तौर पर मौका मिल सकता है.

टी-20 और एक दिवसीय शृंखला के लिए चयनकर्ता 16 या 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर सकते हैं. साथ ही उनका ध्यान आगामी टी-20 वर्ल्ड कप पर भी होगा जिसका असर टीम चयन पर देखने को मिल सकता है.


न्यूजीलैंड रवाना होने से पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया से 3-मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ना है. इससे पहले विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने हाल ही में श्रीलंका को 3-मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से हराया था.

भारत का न्यूजीलैंड दौरा 2020:

टी-20 सीरीज
24 जनवरी – पहला टी-20 – ऑकलैंड (दोपहर 12:30 बजे)
26 जनवरी – दूसरा टी-20 – ऑकलैंड (दोपहर 12:30 बजे)
29 जनवरी – तीसरा टी-20 – हैमिल्टन (दोपहर 12:30 बजे)
31 जनवरी – चौथा टी-20 – वेलिंग्टन (दोपहर 12:30 बजे)
02 फरवरी – पांचवां टी-20 – टौरंगा (दोपहर 12:30 बजे)

वनडे सीरीज
5 फरवरी – पहला वनडे – हैमिल्टन (सुबह 7:30 बजे)
8 फरवरी – दूसरा वनडे – ऑकलैंड (सुबह 7:30 बजे)
11 फरवरी – तीसरा वनडे – टौरंगा (सुबह 7:30 बजे)

14-16 फरवरी – न्यूजीलैंड एकादश बनाम भारत, 3 दिवसीय अभ्यास मैच

टेस्ट सीरीज
21-25 फरवरी – पहला टेस्ट – वेलिंग्टन (सुबह 4:00 बजे)
29-04 फरवरी – दूसरा टेस्ट – क्राइस्टचर्च (सुबह 4:00 बजे)

'