Today Breaking News

खाली बर्थ के लिए ट्रेन में अब नहीं काटने होंगे टीटीई के चक्कर, रेलवे ने शुरू की नई सर्विस

पारदर्शिता बढावा देते हुए रेलवे द्वारा चलती ट्रेन में खाली सीटों की जानकारी वेबसाइट http://irctc.co.in/online-charts पर यात्रियों के लिए अब उपलब्ध है. यात्री खाली सीटों को इस वेबसाइट से चेक करके उन्हें TTE द्वारा बुक कर सकते हैं.
ट्रेन (Train) में सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने एक नई सुविधा दी है. इसके जरिए अब आपको ट्रेन में कंफर्म टिकट मिलेगी. दरअसल, भारतीय रेलवे (Indian Raiways) ने  चार्ट ऑनलाइन देखने की सर्विस शुरू की है. आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट पर ट्रेन के बर्थ का स्टेटस देखा जा सकता है. पारदर्शिता बढ़ावा देते हुए रेलवे द्वारा चलती ट्रेन में खाली सीटों की जानकारी वेबसाइट http://irctc.co.in/online-charts पर यात्रियों के लिए अब उपलब्ध है. यात्री खाली सीटों को इस वेबसाइट से चेक करके उन्हें TTE द्वारा बुक कर सकते है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

ऑनलाइन रिजर्वेशन चार्ट देखने की सुविधा सभी ट्रेनों में उपलब्ध
ऑनलाइन रिजर्वेशन चार्ट की सुविधा सभी ट्रेनों के लिए उपलब्ध है. ट्रेन के यात्रा शुरू करने के स्टेशन से लेकर बीच में पड़ने वाले स्टेशनों के बीच खाली बर्थ की पूरी जानकारी उपलब्ध है. यह सुविधा मोबाइल और वेब दोनों पर उपलब्ध है. रेलवे की वेबसाइट सीटों का पूरा लेआउट दिखाएगी. अलग-अलग रंगों से बुक का गई बर्थ, खाली बर्थ और आंशिक रूप से बुक बर्थ दिखेंगी.


रेलवे के इस फीचर में क्लास और कोच के आधार पर खाली बर्थ की जानकारी मिलेगी. इसके जरिए वेटिंग यात्री ऑनलाइन जान पाएंगे कि किस कोच में कौन सी सीट खाली है. खाली सीट की जानकारी के साथ वे टीटीई के पास जाकर सीट आवंटित करवा सकते हैं. नए फीचर की मदद से चार्ट तैयार होने के बाद चलती ट्रेन में खाली सीटों की जानकारी IRCTC की वेबसाइट पर अपडेट होती रहेगी. नया ऑप्शन ऑनलाइन चार्ट जैसा है, जिस पर क्लिक कर और ट्रेन नंबर डालकर आप उस ट्रेन में खाली सीटों की जानकारी पा सकेंगे. रेलवे के इस कदम से जहां एक ओर पारदर्शिता बढ़ेगी. वहीं, दूसरी ओर यात्रियों को उनका अधिकार मिल सकेगा.


ऐसे देखें रेलवे ऑनलाइन रिजर्वेशन चार्ट
>> सबसे पहले IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग ऑन करें
>> लेफ्ट साइड में 'Book Your Ticket' सेक्शन के नीचे आपको Charts/Vacancy का ऑप्शन दिखेगा.
>> Charts/Vacancy पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा.
>> इस पेज पर आपको ट्रेन का नाम या नंबर डालना होगा.
>> इसके बाद यात्रा की तारीख डालनी होगी.
>> फिर बोर्डिंग स्टेशन डालकर 'Get Train Chart' पर क्लिक कीजिए.

'