Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर: चार पशु तस्कर गिरफ्तार, 28 मवेशी बरामद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां कोतवाली क्षेत्र के तीन अलग अलग स्थान से 10गाय 4 बछिया‚ 14 बैल‚ चार पिकप वाहन सहित चार अभियुक्तों को पुलिस ने धर दबोचा। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। उपनिरीक्षक राजीव कुमार त्रिपाठी बताया कि क्षेत्र के दरौली गांव स्थित रेलवे फाटक के पास से रात करीब 8:30 बजे दाे पिकअप में सवार दो अभियुक्त लक्ष्मण यादव तथा मनोज कुमार निवासी छेडी चौरा शादियाबाद को 4 गाय एक बछिया के साथ पकडा गया । 

उपनिरीक्षक सुनील तिवारी ने बताया कि गंगा पक्का पुल से रात करीब 8 बजे पशुओं को लेकर बिहार जा रहे दो पिकअप में लदे 4 गाय‚ 3 बछिया सहित दो अभियुक्तों को मुखबिरी की सूचना पर पकड़ कर कोतवाली लाया गया। जिसमें पुछ–ताछ में पकड़े गये अभियुक्तों ने अपना नाम दीपक कुशवाहा निवासी सौरम‚ नंदगंज‚ कमलेश यादव निवासी कोटियां धरम्मरपुर बताया। उपनिरीक्षक अभिराज सरोज ने बताया कि मुखबिरी की सूचना पर पुलिस ने नगर स्थित दुरहिया पानी टँकी के सामने बाग में वध के लिये बांधी गयी 14 बैल तथा दो गाय पैदल ले कर जा रहे थे। जिसको सोमवार की रात करीब 8:30 बजे मुखबिर की सुचना पर पुलिस कर्मियों के साथ पहुँच कर पकड़ लिया। 

जहां से नसीर‚ मुख्तार‚ अरमान‚ वकिल‚ पुतला सहित 5 अज्ञात निवासी अंसारी मोहल्ला जमानियां गाजीपुर मौके से भाग निकले जिसकी गिरफ्तरी के लिए दबिश दी जा रही है। कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि कस्बा बाजार‚ हेतिमपुर और दरौली गांव से 10 गाय 4 बछिया‚ 14 बैल‚ चार पिकप वाहन सहित चार अभियुक्त मनोज यादव‚ लक्षमण‚ दीपक कुशवाह‚ कमलेश यादव को पुलिस ने धर दबोचा। पकडे गये अभियुक्तों के खिलाफ पशु क्रूरता के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गये 16 मवेशियों को नगर पालिका परिषद स्थित गौआश्रम में भेजवाया गया है। शेष बचे 12 मवेशियों को कोतवाली में रखा गया है।

'