गाजीपुर: बराबरी पर छूटी एक लाख रुपये की इनामी कुश्ती
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर बसंत पंचमी के मौके पर करमपुर स्थित अखाड़े में गुरुवार को आयोजित अखिल भारतीय मेघबरन सिंह स्मारक इनामी कुश्ती प्रतियोगिता में देश के कोने-कोने से आए पहलवानों ने दांव आजमाकर कला का प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश केशरी किशन यादव व कानपुर के अभिनायक के बीच हुई एक लाख रुपये की इनामी कुश्ती बराबरी पर छूटी। मथुरा के हरिओम व एशिया चैंपियन रह चुके डीएलडब्ल्यू के सन्नी गिरि तथा मुगलसराय के अरविद व गौरव के बीच हुई 51 हजार रुपये की इनामी कुश्ती बराबरी पर रही।
करमपुर के जुगनू राम ने 10 हजार रुपये इनामी कुश्ती में ईशोपुर के रवि को पटखनी दी। 20 हजार रुपये इनामी कुश्ती में करमपुर के अमित राजभर ने दिल्ली के चंदन को पटखनी दी। 20 हजार रुपये इनामी कुश्ती में करमपुर के भीम यादव ने डीएलडब्लयू वाराणसी के अजय को पटखनी दी। करमपुर के उदयवीर व दिल्ली अखाड़ा के हरिओम के बीच हुई कुश्ती बराबरी पर छूटी। इसके अलावा दर्जनों कुश्तियां हुईं। जब पहलवान अपने प्रतिद्वंद्वी को पटखनी दे रहे थे तो तालियों की गड़गड़ाहट से अखाड़ा गूंज रहा था। निर्णायक की भूमिका अदालत यादव व महेंद्र सिंह ने निभाई। इसके पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर व उन्हें साफा बांधकर किया।
उन्होंने कहा कि कुश्ती हमारे देश का प्राचीन खेल है। यह खेल हमारी सभ्यता व संस्कृति से जुड़ा है। प्रतिवर्ष करमपुर में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता में देश के कोने-कोने से पहलवान आते हैं। इससे क्षेत्रीय पहलवानों को उनसे सीखने का मौका मिलता है। प्रतिष्ठित व्यवसायी शिवशंकर सिंह ने विजेता पहलवानों को 50 हजार रुपये का इनाम दिया। पुरस्कार वितरण शविशंकर सिंह, आयोजक तेजबहादुर सिंह, रमाशंकर उर्फ हिरन सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश आदि ने किया। रामजी यादव, रामू यादव, बब्लू सिंह, रविद्र मिश्रा, आनंद राय, खेदन सिंह यादव, जिपं सदस्य रामवचन यादव आदि थे।