Today Breaking News

गाजीपुर: कायाकल्प योजना के तहत मिर्जापुर में काम शुरू

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सादात ब्लाक की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत मिर्जापुर  का चयन आपरेशन कायाकल्प योजना के तहत  किया गया है। गांव में स्थित  प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का बेहतर ढंग से जीर्णोद्धार कर शैक्षणिक  विकास किया जाएगा। योजना की शुरुआत मिर्जापुर गांव के प्राथमिक विद्यालय पवहारी कुटी से हो रही है। करीब 19 लाख रुपये की लागत से कायाकल्प योजना के तहत इस विद्यालय  के कैंपस में इंटर लॉकिग  ईंट के साथ सभी कमरों में फर्श व रसोईघर में टाइल्स, दो नए शौचालय, चार यूरिनल बकायदे टाइल्स लगाकर बनाये जा रहे हैं।


बच्चों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु  सबमर्सिबल पंप व पाइप लाइन, बच्चों के भोजन करने हेतु अलग से टिनशेड, पठन-पाठन हेतु लकड़ी के टेबल बेंच सहित मुख्य आफिस की छत की मरम्मत, बाउंड्रीवाल व गेट के निर्माण के अलावा  रंगरोगन आदि की जाएगी। खंड शिक्षाधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि बच्चों में शिक्षा का बेहतर माहौल बनाने हेतु यह योजना लागू की गई है। कहा कि वैसे तो यह  कायाकल्प योजना भविष्य में सभी ग्राम  पंचायतों में शुरू की जाएगी। बताया कि योजना में शामिल मिर्जापुर गांव के सभी  प्राथमिक व दो उच्च प्राथमिक विद्यालयों का भी आधुनिकीकरण किया जाएगा। इन योजनाओं की बीआरसी बकायदा मानीटरिग भी की जा रही है। ग्रामप्रधान विनोद यादव ने बताया कि शासन की इस महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत हमारी ग्रामसभा से होने पर हमें निश्चित तौर पर गर्व है। गांव के सचिव अरुण कुमार ने बताया कि  कायाकल्प योजना के तहत विद्यालय में सभी कार्य मानक के अनुरूप कराए जा रहे हैं। आगामी दो माह के अंदर  इस विद्यालय का कार्य पूर्ण होने की उम्मीद जताई है।


'