Today Breaking News

गाजीपुर: मौसम ने मारी पलटी, बूंदाबांदी ने बढ़ाई ठंड

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मौसम ने मंगलवार को एक बार फिर पलटी मारी है। दिन में कई बार हुई बूंदाबांदी ने ठंड में इजाफा कर दिया। पूरे दिन आसमान पर बादलों का डेरा जमा रहा। लोग बर्फीली हवाओं से बचते रहे। भगवान भास्कर रह-रह कर बादलों के बीच से झांकते रहे लेकिन उनके दर्शन नहीं हुए। वहीं मौसम को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में दलहनी एवं तिलहनी सहित आलू की खेती करने किसानों के माथे पर चिता की लकीरें खिच गई।


सुबह मौसम बिलकुल साफ था लेकिन नौ बजते-बजते आसमान पर घने बादल छा गए। करीब साढ़े नौ बजे बूंदाबांदी शुरू हो गई। लोग बारिश से बचते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचे। सबसे अधिक समस्या स्कूल एवं कार्यालय जा रहे लोगों को हुई। बच्चे भींगते हुए विद्यालय पहुंचे। कुछ देर बूंदाबांदी होने के बाद बादल थोड़े हल्के हुए और भगवान भास्कर उनकी ओट से झांकने लगे लेकिन बादल फिर छा गए। यह सिलसिला पूरे दिन चलता रहा। बारिश होने से ठंड में इजाफा हो गया। बर्फीली हवाओं से लोग कांपते दिखे। उधर मौसम से किसान चितित नजर आ रहे हैं। हालांकि इस बूंदाबांदी से अधिक नुकसान नहीं हुआ लेकिन अगर मौसम ऐसा ही रहा तो खासा नुकसान हो सकता है।
'