गाजीपुर: समाधान दिवस पर पहुंचे ग्राम प्रधान हिरासत में
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कासिमाबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत इमामुद्दीनपुर में नाली निर्माण कराने को लेकर ग्रामीणों सहित संपूर्ण समाधान दिवस पर पहुंचे ग्राम प्रधान जालंधर सिंह को उपजिलाधिकारी मंशाराम वर्मा ने मंगलवार को हवालात में भेज दिया। इसकी सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान सहित ग्रामीण उग्र हो गए। इसके विरोध में समर्थक ग्रामीण ब्लाक मुख्यालय पर ग्राम प्रधान को छुड़ाने व नाली निर्माण के लिए प्रदर्शन किए। बाद में उपजिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों से वार्ता के बाद प्रधान जालंधर सिंह को चेतावनी देकर छोड़ दिया।
प्रधानों का कहना था कि इसी तरह प्रधान जेल जाने लगे तो गांव का विकास कार्य अवरुद्ध हो जाएगा। ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव में 50 वर्षों से उनके घर, बरसात व ट्यूबवेल का पानी उक्त नाली से बहते हुए ताल में जाता है। इसको गांव के दबंग मन्नू, मोती व सुदामा ने जबरदस्ती रोक रखा है। मना करने पर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। इस मामले को कुछ लोग राजनीतिक तूल दे रहे हैं। ग्राम प्रधान ने उस नाली को पक्का बनवाना चाहते हैं लेकिन दबंगों के विरोध में चलते निर्माण नहीं हो पा रहा है। कई बार हम लोगों ने उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। राजस्व कर्मी भी मामले को उलझा रहे हैं। प्रदर्शन में कमला देवी, उमरावती, गीता, कुलवंती, शारदा, देवनरायन, अच्छेलाल, विक्रम, रामबचन, सिंहासन, इंद्रासन, रामकरन, नरसिंह आदि थे।
ग्रामीणों को उलझा रहे ग्राम प्रधान
ग्राम प्रधान बेवजह ग्रामीणों को आपस में उलझा रहे थे इसलिए उन्हें हिरासत में लिया गया। कागज में नाली नहीं दर्शाया गया है। आपसी सहमत से नाली का निर्माण हो सकता है। ऐसी हरकत दोबारा न करने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया। गांव में कोई समस्या थी तो उन्हें मुझे बताना चाहिए था।-मंशाराम वर्मा, एसडीएम।