Today Breaking News

गाजीपुर: ट्रेन से कटकर अज्ञात अधेड़ महिला की मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर डगरा रेलवे क्रासिग के पास गुरुवार की देर रात अधेड़ महिला ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। रात में पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाना आई। शुक्रवार की सुबह मृतका की शिनाख्त सादात थाना क्षेत्र के बड़ागांव (मखदुमपुर) गांव निवासिनी रेशमा देवी (50) पत्नी स्व. रामचरन के रूप में हुई। कोतवाल श्यामजी यादव ने बताया कि मृतका के घरवालों के मुताबिक वह मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। शाम को घर से निकली थी। रात हसनपुर डगरा रेलवे क्रासिग से उत्तर कुछ दूरी पर महिला की क्षत-विक्षप्त शव मिला। गेट-मैन की सूचना पर पहुंचकर हम लोग शव के शिनाख्त का प्रयास किए लेकिन पता नहीं चल सका। सुबह उसके घरवालों आकर शिनाख्त की।

'