गाजीपुर: कारगिल शहीद के गांव गंदे पानी से होकर करना पड़ रहा आवागमन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद कारगिल शहीद रामदुलार यादव के गांव पड़ैनिया में जल निकासी की समस्या के चलते लोगों को गंदे पानी से होकर आवागमन करना पड़ रहा है। इससे लोगों को नारकीय समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
गांव के रामअवतार यादव के मकान से लेकर काफी आगे तक जल निकासी की सही व्यवस्था न होने से घरों के नाबदान का गंदा पानी गली में ही जमा है। इससे लोगों को उस गंदे पानी से होकर आना जाना पड़ रहा है। इसी रास्ते छोटे बच्चों को विद्यालय तक आना जाना पड़ता है। जिनके साथ दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
इस संबंध में ग्रामीण विनोद यादव, विजय यादव, रमाशंकर सिंह यादव, महेंद्र सिंह यादव आदि ने बताया कि गांव के बाहर गड़ही को कुछ दबंगों ने पाट दिया है। इसके चलते जल निकासी की समस्या पैदा हो गयी है। इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी। इससे लोगों को नारकीय स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।