गाजीपुर: तीन लाख 63 हजार बच्चों को पिलाई गई पोलियो की खुराक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत की गई। जनपद में स्थापित 2009 बूथों पर पहले दिन तीन लाख 63 हजार 617 नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। महराजगंज स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी डा. ओमप्रकाश आर्य ने पोलियो ड्राप पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शासन की ओर से मिले पांच लाख 49 हजार 518 के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए उच्चाधिकारियों की टीम रोस्टरवार बूथों पर भ्रमण करती रही।
डीएम ने कहा कि शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण किया जाए, जिससे जिले का प्रदेश में पहला स्थान आ सके। साथ ही बाल विकास व पुष्टाहार विभाग की ओर से लगाए स्टालों का निरीक्षण किया। साथ ही सीएमओ डा. जीसी मौर्या व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एसीएमओ डा. आरके सिन्हा विभिन्न बूथों का निरीक्षण करने के साथ यूनिसेफ के द्वारा प्रदान की गई टोपी व सीटी बच्चों में वितरित करने के साथ अभिभावकों को अगले पल्स पोलियो अभियान में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित भी किया। नोडल अधिकारी ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए 2009 बूथ बनाए गए थे। साथ ही 64 मोबाइल टीम भी लगाई गई थी।
अब 20 फरवरी से 24 तक 948 टीम छूटे हुए बच्चों को खुराक पिलाने का काम करेंगी। जबकि एक अन्य टीम 27 जनवरी तक बच्चों को दवा पिलाएगी। साथ ही बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 85 टीम लगाई गई हैं। अभियान को सफल बनाने के लिए 6027 एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रतिभाग कर रही हैं। इस मौके पर डब्ल्यूएचओ डा. पंकज सुथार, एसीएमओ डा. केके वर्मा, एसीएमओ डा. डीपी सिन्हा, डीपीएम प्रभुनाथ, अमित राय मौजूद रहे। मुहम्मदाबाद : अभियान के तहत क्षेत्र में बनाए गए 126 बूथों पर 29377 बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सीएचसी अधीक्षक डा. आशीष राय ने किया। इस मौके पर डा. वीरेंद्र यादव, डा. आकाश यादव, डा. इकबाल अंसारी, संजीव कुमार मौजूद रहे।