गाजीपुर: जंगली सुअरों के आतंक से कम होता जा रहा खेती का दायरा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सेवराई तहसील क्षेत्र के कर्मनाशा नदी के तटवर्ती गांवों के किसानों की खेती के लिए मुसीबत बन चुकी है। जंगली सुवरों के आतंक से इस क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं। क्षेत्र के सायर, रायसेनपुर, तिलाहटा, लहना, बरेजी, देवल, भाष्कर दयालपुर, देवल, सुरहा, अमौर, कैथी, धनाड़ी, खजुरी आदि गांव में बनसुअरों की वजह से किसानों ने गन्ने की खेती खरबूज, तरबूज, आलू आदि की खेती कम कर दी है।
किसान जब भी इन फसलों की बुवाई करते हैं, तो जंगली सुवर आकर नष्ट कर देते है। इनकी वजह से इन फसलों की पैदावार अब कम हो रही है। किसान भी इन फसलों की बुवाई करनी छोड़ दी है। अगर कोई किसान इन फसलों की बुवाई करता है, तो पूरे खेतों को जाल से घेरना पड़ता है, ताकि वनसुअरों के आतंक से उनकी मेहनत बर्बाद ना हो सके। सायर गांव के किसान भीष्म चौधरी, अशोक यादव आदि ने बताया कि सायर गांव में तकरीबन पांच हजार बीघा में खरबूजे की खेती होती थी, लेकिन अब वह कम हो गयी है। सुरहा गांव के शिवबचन यादव, केशव चौधरी, देवराज चौधरी, बिगु राम आदि ने बताया कि सुरहां गांव में गन्ने की खेती व खरबूज, तरबूज, आलू की खेती बड़े पैमाने पर की जाती थी।