गाजीपुर: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मांगों के समर्थन में 21 को करेंगे धरना-प्रदर्शन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सोमवार को कचहरी रोड स्थित शिक्षक भवन में बैठक कर शिक्षकों की लंबित मांगें एवं उनके समर्थन में अब तक चलाए गए प्रदेशव्यापी आंदोलन की विस्तृत रूप से चर्चा की गई। निर्णय हुआ कि अपनी मांगों के समर्थन में 21 जनवरी को जनपद के शिक्षक सामूहिक अवकाश लेकर जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन पर अपनी मांगों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन करेंगे।
जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षकों ने पांच सितंबर 2019 को शिक्षक सम्मान बचाओ दिवस, 11 से 13 सितंबर तक जिला मुख्यालय तक धरना प्रदर्शन, आठ नवंबर 2019 को सभी विधायकों को ज्ञापन दिया एवं 21 नवंबर 2019 को प्रदेश भर के लाखों शिक्षकों ने लखनऊ उपस्थित होकर शासन से अपनी सभी पुरानी मांगों को उठाया था। लेकिन कोई भी मांग अब तक पूरी नहीं हो सकी है। बैठक में राधेश्याम यादव, अनंत सिंह, दुर्गेश प्रताप सिंह, महातिम यादव, श्याम बिहारी यादव, शिवमूरत कुशवाहा, भगवती तिवारी, तिलकधारी यादव, धर्मराज कुशवाहा, आनंद प्रकाश यादव, रामजन्म, वीरेंदर आदि थे। संचालन जितेंद्र कुमार यादव ने किया। बैठक में सभी शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।