Today Breaking News

गाजीपुर: जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल से गूंजता रहा गुरुद्वारा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद नगर स्थित गुरुद्वारा परिसर में दशमेश सेवा सोसाइटी की ओर से गुरुवार को गुरुगोविद सिंह के 353वें प्रकाशोत्सव पर शबद-कीर्तन का आयोजन हुआ। सुबह गुरुद्वारा में सिख समुदाय के लोगों ने गुरुग्रंथ साहब के समक्ष मत्था टेका। इस दौरान सुबह से ही कानपुर से आए रागी जत्था वीर रकम सिंह एवं उनके साथियों ने शबद कीर्तन पेश कर संगत को निहाल किया। इस दौरान उन्होंने वाह वाह गुरुगोविद आपे गुरु चेला एवंबोले सो निहाल सत श्री अकाल से पूरा गुरुद्वारा गूंजता रहा। प्रकाशोत्सव के मौके पर सप्ताह भर से गुरुग्रंथ साहब का पाठ चला एवं विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रभात फेरी भी निकाली जा रही थी। 

इस मौके पर कवि दरबार का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों व अन्य लोगों ने गुरु गोविद सिंह के विचार से संबंधित कविताएं आदि प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप में जुगप्रीत सिंह, सुखमन सिंह, करनजीत सिंह, अंशवीर सिंह, करनप्रीत कौर ने विचार व्यक्त किया। हरजीत सिंह बिल्लू व गुरुचरन सिंह बग्गा ने गुरुजी के शहीदी बच्चों की घटना का काफी मार्मिकढंग से प्रस्तुत किया जिसे सुनकर मौजूद संगत भावुक हो गए। इस मौके पर गुरुद्वारा में लंगर का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में लोगों ने पहुंचकर लंगर चखा। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेंद्र सिंह पिटू, हरपाल सिंह, नरजीत सिंह, प्रीतपाल सिंह, हरजीत सिंह, अमरजीत सिंह, गुरुचरन सिंह, देवेंद्र कौर, इंद्रजीत कौर, राजा, सिमर ने सक्रिय सहयोग किया। संचालन सरनजोत सिंह तथा आभार सचिव सतनाम सिंह ने ज्ञापित किया। उधर नगर में महाजनटोली स्थित गुरुद्वारा में गुरुगोविद सिंह की जयंती पांच जनवरी को मनायी जाएगी। यह जानकारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य त्रिलोचन सिंह सिप्पी ने दी।

'