गाजीपुर: बच्चों को पढ़ाने से पहले खुद पढ़ें शिक्षक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर रेवतीपुर ब्लाक संसाधन केंद्र पर निष्ठा प्रशिक्षण गुरुवार को चौथे दिन भी जारी रहा। इसमें बीते 23 से 27 दिसंबर तक जिले में हुए प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी प्रभाकर यादव ने बताया कि शिक्षा की गुणवत्ता छात्रों को सरल तरीके से कुल 12 माड्यूलों के जरिये जानकारी देना है। इस प्रशिक्षण से जनपद के शिक्षकों का शैक्षणिक कार्य में समग्र उन्नति होगा। उन्हें बदलते समय व बच्चों की सोच में हो रहे बदलाव को ध्यान में रखते हुए उन्हें प्रशिक्षण में नए गुर सिखाए जा रहे हैं ताकि शिक्षक छात्रों की रुचि के अनुसार खेल-खेल में पढ़ाई को आनंददायी बनाकर पढ़ा सकें।
शिक्षण कार्य के दौरान शिक्षक बच्चों को पढ़ाने से पहले खुद पढ़ें। शिक्षक को अध्ययन करते रहना चाहिए। शिक्षक जिस पाठ्यक्रम को पढ़ाने वाले हैं, उसकी समुचित तैयारी और पूर्वाभ्यास कर पढ़ाने जाएं। बच्चों को रूचिकर तरीके से पढ़ाएं। बच्चों को उसी के अंदाज में पढ़ाएं, जिस अंदाज में वे पढ़ना चाहते हैं। शिक्षकों को पढ़ाने के तरीके को प्रोजेक्टर पर भी दिखाकर भी समझाया। पूर्व एबीआरसी सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, विजयेंद्र नाथ सिंह, सुजीत शर्मा, कामाख्या राय, मुकेश, चंद्रशेखर, परमानंद, सतीश, अमित, शशि प्रसाद, राम अवध आदि थे।